विधानसभा चुनाव 2021: पश्चिम बंगाल में TMC नेता के घर से मिली EVM-VVPAT, EC ने दी ये सफाई...

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 6, 2021
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव में आज तीसरे चरण की वोटिंग है। तमिलनाडु में 234 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जबकि केरल की 140 सीटों पर वोटिंग जारी है। असम में आखिरी का चरण का चुनाव है। वहीं पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर मतदान जारी है।



इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। कुल मिलाकर 5 राज्यों की 475 विधान सभा सीटों पर आज उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होने वाली है। वोटिंग होने की वजह से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। 

इस बीच पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी नेता के घर से ईवीएम बरामद हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा मामले में सफाई भी दी है। आयोग का कहना है कि ईवीएम और वीवीपैट रिजर्व कोटे की थीं जिन्हें अलग रखा गया था।

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इधर पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से बीजेपी कैंडिडेट दीपक हलदार ने आरोप लगाया है कि बूथ नंबर 143 और 180 पर TMC से जुड़े गुंडे लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। उन्होंने इस मामले में आयोग से भी शिकायत की है।

Related:
बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में शुभेंदु के काफिले पर पत्थरबाजी, दीदी ने BJP पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
यूपी- बिहार के गुंडों से एक और महिला की हत्या कराकर बिहार को बदनाम करेगी भाजपा- ममता
धर्म के आधार पर भेदभाव के सिद्धांत को राजनीतिक मंजूरी देगा पश्चिम बंगाल और असम का चुनाव?
 

बाकी ख़बरें