पश्चिम बगाल चुनाव के रुझानों में टीएमसी को बड़ी बढ़त मिली है और ममता बनर्जी की टीएमसी बंगाल में जोरदार हैट्रिक के साथ बहुत बड़ी 200 पार की जीत की ओर बढ़ रही है। हालांकि नंदीग्राम के महासंग्राम में ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी के सामने पिछड़ रही हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, नंदीग्राम में अबतक 40586 मतों की गिनती हुई है। इनमें से शुभेंदु अधिकारी के खाते में 23495 और ममता बनर्जी के खाते में 15294 वोट पड़े हैं। यानी कई हजार वोटों से ममता बनर्जी पिछड़ी हुई हैं। जबकि प्रेसिडेंसी कोलकाता और मालदा में टीएमसी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रेसिडेंसी कोलकाता और उसके पास वाले इलाकों के 107 सीटों में 82 पर टीएमसी आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 23 पर आगे चल रही है।
ss. abp
पश्चिम बंगाल के चुनावी रुझानों को देखे तो यहां खेला हो गया है। रुझानों में यह दिख रहा है कि बंगाल के लोगों ने 'खेला होबे' पर अपनी मुहर लगाई है, जबकि उसने भाजपा के परिवर्तन को नकार दिया है। हालांकि, यह अभी रुझान हैं, नतीजों में बदलाव भी हो सकता है। फिलहाल, टीएमसी 207 सीटों के साथ बंपर लीड कर रही है। वहीं भाजपा 82 सीटों पर बढ़त के साथ डबल डिजिट में सिमटती दिख रही है।
बंगाल चुनावों से मिलने वाले रुझान बता रहे हैं कि टीएमसी 200 पार का आंकड़ा छूने वाली है वहीं बीजेपी 100 तक नहीं पहुंच पा रही है। चुनावों से पहले अमित शाह ने 200 पार करने के बयान दिए थे लेकिन अब मीडिया के सामने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय 100 तक पहुंचना बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं।
वहीं, तमिलनाडु के रुझान बता रहे हैं कि डीएमके 132 सीटों पर जीत रही है। इसके बाद डीएमके समर्थक चेन्नै में पार्टी कार्यालय के सामने झूमते नजर आए। जबकि असम राज्य की विधानसभा 126 विधानसभा सीटों के ताजा रुझानों के हिसाब से बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत मिल चुका है। उसके उम्मीदवार 70 सीटों पर आगे हैं। वहीं कांग्रेस नीत यूपीए के 39 और अन्य 2 पर आगे चल रहे हैं।
केरल की 140 में से 139 सीटों के रुझान आ गए हैं। इनमें एलडीएफ 80 और यूडीएफ 58 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 1 सीट पर आगे है। पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। इनमें एनडीए 5 और यूपीए 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
ss. abp
पश्चिम बंगाल के चुनावी रुझानों को देखे तो यहां खेला हो गया है। रुझानों में यह दिख रहा है कि बंगाल के लोगों ने 'खेला होबे' पर अपनी मुहर लगाई है, जबकि उसने भाजपा के परिवर्तन को नकार दिया है। हालांकि, यह अभी रुझान हैं, नतीजों में बदलाव भी हो सकता है। फिलहाल, टीएमसी 207 सीटों के साथ बंपर लीड कर रही है। वहीं भाजपा 82 सीटों पर बढ़त के साथ डबल डिजिट में सिमटती दिख रही है।
बंगाल चुनावों से मिलने वाले रुझान बता रहे हैं कि टीएमसी 200 पार का आंकड़ा छूने वाली है वहीं बीजेपी 100 तक नहीं पहुंच पा रही है। चुनावों से पहले अमित शाह ने 200 पार करने के बयान दिए थे लेकिन अब मीडिया के सामने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय 100 तक पहुंचना बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं।
वहीं, तमिलनाडु के रुझान बता रहे हैं कि डीएमके 132 सीटों पर जीत रही है। इसके बाद डीएमके समर्थक चेन्नै में पार्टी कार्यालय के सामने झूमते नजर आए। जबकि असम राज्य की विधानसभा 126 विधानसभा सीटों के ताजा रुझानों के हिसाब से बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत मिल चुका है। उसके उम्मीदवार 70 सीटों पर आगे हैं। वहीं कांग्रेस नीत यूपीए के 39 और अन्य 2 पर आगे चल रहे हैं।
केरल की 140 में से 139 सीटों के रुझान आ गए हैं। इनमें एलडीएफ 80 और यूडीएफ 58 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 1 सीट पर आगे है। पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। इनमें एनडीए 5 और यूपीए 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।