बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में शुभेंदु के काफिले पर पत्थरबाजी, दीदी ने BJP पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 1, 2021
पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर मतदान के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ममता बनर्जी भी बूथ का जायजा लेने पहुंचीं और उन्होंने तुरंत राज्यपाल को फोन मिला दिया।



पश्चिम बंगाल में आज 30 सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच कई जगहों से हिंसा और मारपीट की भी खबरें आईं। टीएमसी के कार्यकर्ता भाजपा को तो भाजपा के कार्यकर्ता टीएमसी को इन घटनाओं को जिम्मेदार बता रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाने वीली सीट नंदीग्राम में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पहले भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थरबाजी हुई और इसके थोड़ी ही देर बाद ममता बनर्जी बूथ पर पहुंच गईं और धरने पर बैठ गईं।

शुभेंदु अधिकारी का काफिला गुजर रहा था तभी लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि वे टीएमसी के कार्यकर्ता थे। अधिकारी की गाड़ी तो आगे निकल गई लेकिन पीछे वाली गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ। कुछ लोग इस हिंसा में घायल भी हो गए। दोपहर होते-होते ममता बनर्जी भी अपने घर से निकलीं और लंबे चौड़े काफिले के साथ बूथ पर पहुंच गईं।

ममता बनर्जी के पहुंचते ही जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई और लोग अपनी परेशानी बताने लगे। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के लोग वोटिंग नहीं होने दे रहे हैं और बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ममता बनर्जी यहां व्हीलचेयर पर पहुचीं थीं। उन्होंने बैठे-बैठे राज्यपाल को फोन मिला दिया और धारा प्रवाह शिकायत करने लगीं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के बोयाल पब्लिक स्कूल बूथ नंबर 7 पर धरने पर बैठ गईं। वह अपनी व्हीलचेयर पर ही बैठी थीं। बता दें कि नंदीग्राम सीट भाजपा और टीएमसी दोनों के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है। इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर सीट छोड़कर केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी को अपना प्रत्याशी बना दिया। शुभेंदु ममता बनर्जी को हराने का दावा करते रहे हैं। मतदान के मौके पर भी उन्होंने कहा कि टीएमसी सिर्फ 40 पोलिंग बूथ पर सिमट गई।

बाकी ख़बरें