राजस्थान में जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार पर हमला, 7 घायल

Written by sabrang india | Published on: February 24, 2025
पुलिस के अनुसार, हमला रविवार को गोहा गांव में हुआ। समूह ने कथित तौर पर लाठी और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया। घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में ले जाया गया। दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।


फोटो साभार : सोशल मीडिया एक्स (स्क्रीनग्रैब)

राजस्थान के रामगढ़ में जमीन विवाद को लेकर 20-25 लोगों ने दलित परिवार पर हमला किया। इस हमले में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लिया और जांच शुरू की। घटना का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया।

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के रामगढ़ इलाके में 20 से 25 लोगों के एक समूह ने दलित परिवार पर हमला किया। वीडियो में कैद यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पुलिस के अनुसार, हमला रविवार को गोहा गांव में हुआ। समूह ने कथित तौर पर लाठी और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया। घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में ले जाया गया। दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

पीड़ित परिवार के एक सदस्य मुकेश कुमार जाटव ने कहा कि जब समूह ने हमला किया, तब वे अपनी जमीन पर सरसों की कटाई कर रहे थे। उन्होंने कहा, "वे लाठी और हथियारों के साथ आए और हमें पीटना शुरू कर दिया।" "मेरा परिवार इस जमीन का मालिक है और हम इस पर काम कर रहे थे।"

पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सब-इंस्पेक्टर दयाचंद मीना ने बताया, "ज़मीन को लेकर हुए विवाद के चलते हमला हुआ।" "हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।" अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है।

बता दें कि दलितों पर देशभर में लगातार हमले हो रहे हैं। कुछ दिन पहले राजस्थान के जालोर में दबंगों का कहर एक दलित दूल्हे पर जमकर बरपा। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे का केवल इतना कसूर था कि वह दलित होकर घोड़ी पर बैठकर शादी के लिए जा रहा था, जो बदमाशों को नागवार गुजरा। उन्होंने दूल्हे को जमकर पीटा और उसे घोड़ी से उतार कर घोड़ी ले गए। बाद में जब यह मामला सामने आया तो पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। मामला तनावपूर्ण होने पर जालोर के एसपी ज्ञानचंद यादव खुद मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में दूल्हे के फेेरे करवाए गए। इस दौरान सुरक्षा के लिए कई पुलिस थानों का जाब्ता भी तैनात रहा।

वहीं, दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद दलित दूल्हे की बारात पर हमला करने के आरोप में शुक्रवार को ठाकुर समुदाय के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

एबीपी न्यूज के अनुसार, दूल्हे के पिता सुरेन्द्र का कहना है कि हम दलित समाज से आते हैं। इसलिए हमारे लड़के की जब बारात जा रही थी और घुड़चढ़ी हो रही थी तो हाई कास्ट के लोगों ने डीजे बंद करवा दिया और लाठी डंडे से ईंट पत्थर से मारपीट की। इन्होंने मंदिर बंद करवा दिया और ताला लगा दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस आई। पूर्व में शादी से पहले ही उनकी तरफ से चेतावनी दी गई थी की शादी में डीजे नहीं बजाना। इसकी शिकायत पूर्व में हमारे द्वारा पुलिस में की गई थी। इस घटना में कई लोग चोटिल हुए और हमारी तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस घटना को लेकर समुदाय के 29 लोगों और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Related

मंत्री की जातिवादी टिप्पणी और आदिवासी हिंसा से लोगों में नाराजगी

तमिलनाडु: बुलेट चलाने को लेकर दलित छात्र पर ऊंची जातियों के दबंगों ने किया हमला

बाकी ख़बरें