आचार संहिता के कारण बंद हुई ई-प्लस मशीनें

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: October 15, 2018
सरकारी धन और तंत्र की मदद से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ललक के कारण राजस्थान में ई-मित्र प्लस सेवा की मशीनें बंद करनी पड़ी हैं, जिसका नुकसान आम लोगों को हो रहा है।

Vasundhara Raje
 
राजस्थान में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए ई-मित्र प्लस सेवा के तहत जो मशीनें स्थापित की गई थीं, उनमें वसुंधरा राजे ने अपनी फोटो का डिस्प्ले लगवा दिया था। अब जबकि चुनावों की तारीख घोषित हुई और आचार संहिता लग गई तो निर्वाचन आयोग ने ये मशीनें ही बंद करवा दीं।
 
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के कारण 6 अक्टूबर से आचार संहिता लग गई थी, लेकिन तब ई-प्लस मशीनों में वसुंधरा राजे की फोटो का डिस्प्ले आ रहा था। अब इन मशीनों का नया सॉफ्टवेयर अपडेशन कराना पड़ेगा और तब तक इन मशीनों का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।
 
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, जोधपुर जिले में 700 से ज्यादा मशीनें बंद है। जिले में इन मशीनों के जरिए ग्रामीण लोग अपने तमाम तरह के बिल आसानी से जमा कराने लगे थे। जोधपुर जिले की सभी पंचायतों में स्थित अटल सेवा केंद्रों पर लगभग दो माह पहले ई-मित्र प्लस मशीनें स्थापित की गई थीं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ही 700 से ज्यादा मशीनें स्थापित की गई हैं। योजना के पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों को वरीयता दी गई थी और उनके अटल सेवा केंद्रों में मशीनें काम करने लगी थीं, लेकिन अब वे सारी मशीनें बंद पड़ी हैं।
 
ई-मित्र प्लस कियोस्क मशीन दिखने में एटीएम जैसी दिखाई देती है। इसमें 32 इंच एलईडी के साथ मॉनिटर डिवाइस, वेब कैमरा, कैश एक्सेप्टर, कार्ड रीडर, मैटलिक की बोर्ड, रसीद के लिए वार्मल प्रिंटर, लेजर प्रिंटर आदि मौजूद रहते हैं। कियोस्क में दो तरह की मशीन होती है, जिसमें पहली मशीन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी मिलती है। इन मशीनों पर 270 से भी अधिक सेवाएं दी जाती हैं।

बाकी ख़बरें