ऐसे सवाल पूछना बंद करो... वरना यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा: तेल के सवाल पर भड़के रामदेव

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 31, 2022
पत्रकार ने रामदेव को याद दिलाया था कि उन्होंने कभी लोगों से ऐसी सरकार को वोट देने के लिए कहा था जो 40 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल दे।


 
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) ब्रांड, पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक रामदेव ने मुद्रास्फीति और कीमतों में वृद्धि से उबरने के लिए लोगों को "कड़ी मेहनत" करने की नसीहत दी है। उन्होंने एक पत्रकार को खुलेआम धमकी भी दी, जिसने बहादुरी से उनसे देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर टिप्पणी करने को कहा था।
 
रामदेव ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर पत्रकार को धमकी देते हुए कहा, "अब ऐसे सवाल पूछना बंद करो... वरना यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा।" अगर भाजपा सत्ता में होती तो 40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल एक साध्य सपना था। अब जबकि ईंधन की कीमतें, और मुद्रास्फीति लगातार बढ़ रही है, हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, रामदेव ने लोगों से कहा है कि वे इस कठिन समय में "कड़ी मेहनत" करें। सरकार का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा, "अगर ईंधन की कीमतें कम हैं, तो उन्हें टैक्स नहीं मिलेगा। फिर वे देश कैसे चलाएंगे, वेतन देंगे, सड़कें बनाएंगे?"
 
उनका गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब एक पत्रकार ने उनसे पेट्रोल की कीमतें कम करने के उनके अतीत के दावों के बारे में पूछा। रामदेव ने पत्रकार को डांटा, उसे समझाइश दी और फिर सवाल पूछना बंद नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते दिखाई दिए। रामदेव ने कहा, "हाँ, मैंने कहा, अब क्या कर लेगा? ऐसे सवाल मत पूछो। क्या मैं तुम्हारा ठेकेदार हूँ जिसे तुम्हारे सवालों का जवाब देते रहना है? बस चुप रहो। दोबारा पूछा तो ठीक नहीं होगा।"


 
पतंजलि ब्रांड के बॉस ने 2018 में दावा किया था कि लोगों को "एक ऐसी सरकार को वोट देना चाहिए जो ₹ 40 प्रति लीटर पेट्रोल और ₹ 300 प्रति सिलेंडर पर रसोई गैस सुनिश्चित कर सके।"


 
रामदेव ने अब "लोगों से कठिन समय में कड़ी मेहनत करने की अपील की" और कहा कि सरकार को "देश चलाने, सेना को वेतन देने, सड़क बनाने आदि की जरूरत है? हां, महंगाई कम होनी चाहिए, मैं मानता हूं... लेकिन लोगों को मेहनत करनी चाहिए। मैं भी संन्यासी होने के बावजूद भी सुबह चार बजे उठकर रात को दस बजे तक काम करता हूं।" 



एनडीटीवी के मुताबिक, "पिछले नौ दिनों में दरों में तेल की दरों में 5.60 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।" दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब ₹ 101.01 प्रति लीटर और डीजल की दर ₹ 92.27 प्रति लीटर है। 

Related:

बाकी ख़बरें