विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भाजपा का प्रचार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 26, 2018
मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों और विश्वविद्यालयों के भाजपा के पक्ष में काम करने की एक और मिसाल तब मिली जब उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भाजपा प्रत्याशियों की फोटो दिखाई देने लगी।

vikram university

इस मामले की निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई और उसकी जांच भी शुरू हुई लेकिन पुलिस की तरफ से अधिकारियों से अजीब तरह से जवाब मांगा गया और लगता नहीं कि किसी पर कोई कार्रवाई होनी है।

पुलिस प्रशासन की तरफ से जांच कर रहे अधिकारियों ने पहले कुलपति प्रो. एसएस पांडेय को पत्र भेजकर इस मामले पर उनका जवाब मांगा लेकिन कुछ ही घंटे बाद अधिकारियों ने कुलसचिव के नाम से ऐसा ही पत्र भेज दिया और सबूत के साथ जवाब मांगा।

विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भाजपा प्रत्याशियों की फोटो दिखाई देने के मामले में पुलिस शिकायतकर्ता बबलू खिंची के बयान दर्ज कर चुकी है। अपने बयान में बबलू खिंची ने कुलपति पर दलगत राजनीति से प्रभावित होकर काम करने के आरोप लगाया।

विक्रम विश्वविद्यालय के दर्जनों कॉलेजों के परीक्षा फॉर्म की लिंक न खुलने के मामले में भी अशासकीय महाविद्यालय संघ ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि यह मुद्दा कार्यपरिषद में जाना था, पर आचार संहिता के चलते कार्यपरिषद की बैठक नहीं हुई, लेकिन बिना बैठक के निर्णय हो गया।

उधर, वेबसाइट पर भाजपा प्रत्याशियों की फोटो दिखाए जाने के मामले में कुलसचिव डीके बग्गा का कहना है कि जानकारी भेजने का पत्र आया था, और उन्होंने जवाब भेज दिया है। पत्रिका के अनुसार, जवाब में विश्वविद्यालय ने लिखा है कि जानकारी लगते ही फोटो बेवसाइट से हटा दी गई।
 
 

बाकी ख़बरें