अवैध खुदाई का कारोबार लगातार जारी

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 20, 2018
मध्यप्रदेश में अवैध खुदाई का कारोबार लगातार जारी है। राजनेताओं के संरक्षण में पिछले 10 सालों में अवैध उत्खनन का काम इस कदर बढ़ा है कि कई इलाकों में दिन-रात प्रकृति का दोहन हो रहा है और उसका कोई भी राजस्व सरकार को नहीं मिल रहा है।




सागर जिले में भी अवैध उत्खनन का काम इसी तरह से जारी है। सागर के उपनगर मकरोनिया और उसके आसपास के इलाकों में अवैध खुदाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और प्रशासन इसकी अनदेखी करता आ रहा है।

अवैध उत्खनन करने वाले माफिया के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि आसपास की पहाड़ियों पर दिन के उजाले में खुदाई जारी है और ये पहाड़ियां धीरे-धीरे समतल होती जा रही हैं।

हालात यहां तक हैं कि रहवासी इलाकों में भी अवैध खुदाई जारी है। रात का अंधेरा होते ही रहवासी इलाकों में खुदाई शुरू हो जाती है।

जिस तरह से ये माफिया निश्चिंत होकर काम कर रहे हैं, उससे लगता है कि या तो प्रशासन से इनकी मिलीभगत है या फिर इन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। जानकारों का तो कहना है कि वास्तव में राजनेता ही ये काम करवा रहे हैं इसलिए किसी के पकड़े जाने या रोक-टोक लगाने की कोई बात ही नहीं है। अधिकारियों से इस बारे में पूछा जाए तो वे अवैध खुदाई की जानकारी होने से ही वे इन्कार कर देते हैं।

पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, सागर में बटालियन पहाड़ी के पीछे की ओर रात के अंधेरे में चल रही अवैध उत्खनन की गतिविधियां पहले ही उजागर होती रही हैं, और अब मकरोनिया से सटे क्षेत्रों में भी खुदाई होने लगी है।

रिपोर्ट के अनुसार, नगर पालिका के वार्ड नंबर-4 गंभीरिया से होकर लिधौराहाट, नरवानी के लिए जाने वाले मार्ग पर स्थित पहाड़ी पर दिन के उजाले में ही सुबह-सुबह मशीनों से खुदाई जारी है।
 

बाकी ख़बरें