नहीं थम रहा इंदौर में स्वाइन फ्लू का कहर

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: December 4, 2018
मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू की बीमारी तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद थमने को नहीं आ रही है। इंदौर जैसे बड़े अस्पतालों वाले शहर में भी स्वाइन फ्लू से मौतों का सिलसिला जारी है।

Swine flu

शनिवार की देर रात एक और मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। इसके बाद शहर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है। इतना ही नहीं, अभी 5 और संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्टें आनी बाकी है।

इंदौर में पिछले माह स्वाइन फ्लू से 4 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन दिसंबर के आरंभ होते ही 2 और मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान हो रहा है।

नईदुनिया की खबर के अनुसार, इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में विजय नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को 22 नवंबर को भर्ती कराया गया था। अगले दिन उसके सैंपल स्वाइन फ्लू की जांच के लिए भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट 27 नवंबर को आई जो कि पॉज़िटिव थी। उसके बाद भी मरीज की हालत बिगड़ती रही और शनिवार को उसकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इंदौर जिले से अब तक 364 मरीजों के सैंपल स्वाइन फ्लू की जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 19 में इस बीमारी की पुष्टि हुई। अभी पांच लोगों की रिपार्ट का इंतजार हो रहा है।

इंदौर में स्वाइन फ्लू के साथ-साथ डेंगू का भी जोर चल रहा है। अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 350 से ज्यादा हो चुकी है।
 
 

बाकी ख़बरें