अखिलेश यादव ने दिखाई दरियादिली, काफिले की कार रुकवाकर सड़क हादसे के पीड़ितों की बचाई जान

Written by Sabrang India Staff | Published on: July 18, 2018
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दरियादिली देखने को मिली है. दरअसल आगरा एक्सप्रेस वे पर एक जानवर को बचाते-बचाते  दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें इस्कॉन मंदिरों से भक्त थे. अखिलेश यादव का काफी भी वहीं से गुजर रहा था. कार से बाहर निकलकर अखिलेश यादव ने अपना काफिला रुकवाया और घायलों को अपने काफिले कार से ही अस्पताल पहुंचवा दिया. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.



अखिलेश यादव ने इस वाकिये की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर साझा की हैं. ट्वीट में उन्होंने ये भी लिखा कि हाइवे पर होने वाली इन घटनाओं को रोकने के लिए आवारा पशुओं के लिए सरकार को प्रबंध करना चाहिए.

दरअसल, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ से मथुरा जा रहे लखनऊ निवासी साधु आनंदेश्वर दास, प्रभाकर दास व मीरा माधव की कार एक्सप्रेस वे पर हसनगंज कोतवाली के ताला सरांय गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीनों साधु और उनका चालक घायल हो गया। 

लखनऊ से आगरा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की दुर्घटनाग्रस्त कार पर नजर पड़ी तो अपनी गाड़ी रोक दी। उनके रुकते ही फ्लीट और काफिल में शामिल समर्थक भी रुक गए। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने समर्थकों की मदद से घायलों को किनारे कराया और उनका हालचाल लेने के बाद फ्लीट में शामिल अपनी एक कार को खाली कराया और घायल साधुओं को आनन-फानन में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजवाया।

बाकी ख़बरें