अब तेजप्रताप यादव ने भी शत्रुघ्न सिन्हा को दिया RJD में शामिल होने का न्योता

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 23, 2019
अपनी ही पार्टी को सवालों के कठघरे में खड़े करने वाले भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव की ओर से पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है. बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से महारैली का आयोजन किया गया था. इस महारैली में विपक्षी राजनीतिक दलों के तमाम नेता शामिल हुए थे जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे थे. यहां उन्होने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमले किए तब से कयास लगाए जा रहे थे कि शत्रुघ्न सिन्हा का भाजपा से पत्ता कट सकता है.




समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में तेजप्रताप यादव ने कहा कि ' मैं समय-समय पर शत्रुघ्न सिन्हा से बातचीत करता हूं. मैं उनके घर मुंबई भी गया था. मैं उन्हें आज भी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने का न्योता दे रहा हूं. वह हमारे जनता दरबार में शामिल हो सकते हैं.' 

दरअसल, पिछले सप्ताह कोलकाता में ममता बनर्जी द्वारा आहुत विपक्षी पार्टियों की रैली में शामिल होने पर बीजेपी ने पलटवार किया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्ष के मंच से भी कहा था कि उन्हें इस रैली के बाद बीजेपी से निकाल दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि वह बीजेपी को आईना दिखाने का काम करते हैं. इसके बाद से ही बीजेपी में उनकी सदस्यता को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. 

ममता की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला था और राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' नारा दोहराया था. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब तक पीएम मोदी राफेल पर जवाब नहीं देते हैं और सब कुछ क्लीयर नहीं करते हैं तब तक वह सुनते रहेंगे कि देश का 'चौकीदार चोर' है. इतना ही नहीं, लालू प्रसाद यादव के अच्छे दोस्त माने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी के मंच से तेजस्वी यादव की भी तारीफ की थी. 

बाकी ख़बरें