कर्नाटक के बागलकोट में बुज़ुर्ग पूर्व सेनिक को थप्पड़ मारने वाला सिपाही निलंबित

Published on: December 9, 2016
कर्नाटक के बागलकोट में एक पूर्व सैनिक को बैंक की लाइन में खड़े होने के दौरान थप्पड़ मारने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल देवराज को ससपेंड कर दिया गया है।

देवराज गोदर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी प्रसाद द्वारा पूर्व सैनिक नंनदाप्पा भदरशैट्टी की शिकायत के बाद निलंबित किया गया।

कर्नाटक
Photo courtesy: ndtv

पुलिस कांस्टेबल जो कतार को नियंत्रित करने के लिए सिंडिकेट बैंक में ड्यूटी पर तैनात किया गया था । लाइन काफी लंबी थी नंदप्पा लाइन से बाहर हो गए और उन्होने जब दोबारा लाइन में आने की कोशिश की तो कान्सटेबल ने उन्हे एक के बाद एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिए।
 
इस फुटेज में आप देख सकते हैं पुलिस वाले की हिंसक हरकत, पुलिसवाले ने नंनदाप्पा को दूर तक खींचा और मारता गया, पूर्व सैनिक को मारने की ये वीडियो फैसबुक,ट्विटर पर वायरल हो गया है।
 
 

Courtesy: Janta Ka Reporter

बाकी ख़बरें