इंदौर के पास कैंसर वाला गांव: हरसोला

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: August 2, 2018
 इंदौर से 15 किलोमीटर दूर स्थित छोटा-सा गांव हरसोला कैंसर वाले गांव के नाम से जाना जाने लगा है। इस गांव पर कैंसर का ऐसा प्रकोप है कि आए दिन किसी न किसी की कैंसर से मौत होने लगी है।

जनवरी 2017 से लेकर अब तक 11 लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है। पांच-छह मौतें तो इसी साल में हो चुकी हैं।


(Courtesy: NewIndianExpress)


प्रशासन की लापरवाही का आलम ये रहा कि जब तकरीबन हर माह में एक ग्रामीण की मौत का सिलसिला चले डेढ़ साल से ज्यादा का हो गया तब अधिकारी जागे हैं। स्वास्थ्य विभाग और शासकीय नईदुनिया की खबर के मुताबिक, कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने अब करीब 6000 लोगों की जांच की है। इनमें से कई मरीजों के मुंह में छाले मिले। कई मरीज ऐसे मिले जिनके मुंह ही पूरे नहीं खुलते। इसके अलावा, मुंह, गले, पेट, गर्भाशय, आहार नली और स्तन कैंसर के मरीज भी काफी मिले हैं।

हरसोला में कैंसर के अलग-अलग तरह के मरीज मिले हैं, इस कारण ये पता नहीं चल पा रहा है कि कैंसर का कारण क्या है। डॉक्टर भी जांच के बावजूद किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

पीएचई विभाग ने भी गांव के बोरिंग और तालाब के पानी के सैंपल लिए हैं, लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। मृदा परीक्षण केंद्र ने भी कई जगह से मिट्टी के सैंपल लिए हैं, लेकिन उसकी भी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
 

 
 
 

बाकी ख़बरें