UP पंचायत चुनाव: 12 लाख 89 हजार उम्मीदारों के भाग्य का फैसला आज, कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतगणना जारी

Written by Navnish Kumar | Published on: May 2, 2021
UP पंचायत चुनाव के लिए सभी 75 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। कोरोना को देखते हुए मतगणना स्थलों के बाहर और अंदर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतगणना टेबलों के बीच भी दो गज की दूरी बनाने का दावा किया गया है। पंचायत चुनाव के परिणाम रविवार देर शाम से आना शुरू हो जाएंगे। ग्राम पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य के नतीजे देर रात तक जारी हो जाएंगे। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की पूरी तस्वीर तीन मई तक साफ होगी।



स्थानीय मीडिया के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चारों पदों के लिए 17,04,435 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 17,619 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए। 77,669 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया वहीं 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। चार चरणों में हुए चुनाव में 12,89,830 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।

जिला पंचायत सदस्य के 3050 वार्डों के सापेक्ष 7 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि 3043 जिला पंचायत वार्डों के लिए 44,397 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ। 75,852 क्षेत्र पंचायत वार्डों के लिए 2005 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि 73,847 क्षेत्र पंचायत के वार्डों के लिए 3,42,439 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है।

58,176 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के चुनाव के सापेक्ष 178 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि 57,998 ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 4,64,77 उम्मीदवारों के बीच चुनावी संघर्ष हुआ है। ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 7,32,485 पदों के सापेक्ष 3,17,127 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि 4,15,358 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 4,38,277 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है।

सहारनपुर ज़िले की बात करें तो ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्येक ब्लाक स्तर पर मतगणना के लिए अलग अलग स्थल बनाए गए हैं। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के कुल 13402 पद हैं, जिन पर 22717 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। कुल 271 टेबलों पर 1355 कर्मचारी मतगणना कार्य में लगाए गए हैं। मतगणना स्थल पर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। कोविड की नेगेटिव जांच रिपोर्ट देखकर ही मतगणना स्थल पर जाने दिया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त विनोद कुमार ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। मतगणना एजेंट को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश करने दिया जाएगा। यदि किसी मतगणना एजेंट ने अपनी कोविड जांच नहीं कराई है या फिर वह उसे लेकर नहीं आया तो उसकी तत्काल मौके पर ही एंटीजन जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर ही मतगणना स्थल पर आने दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर ही मेडिकल की पूरी टीम भी मौजूद रहेगी। ज़िले में प्रधान के 884 पदों के लिए 6329 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 11,262 पदों के लिए 10965, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1207 के लिए 4886 व जिला पंचायत सदस्य के 49 पदों के लिए 537 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बाकी ख़बरें