भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार सुधा भारद्वाज की बेटी का खत... मेरी मां जैसा कोई नहीं

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 29, 2018
मुंबई के भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपित मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं दिल्ली लॉ कॉलेज की विजिटिंग प्रोफेसर सुधा भारद्वाज को पुणे पुलिस ने शनिवार को उनके चार्मवुड विलेज स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन्हें लेकर सीधे पुणे ले गई. सुधा भारद्वाज लंबे समय तक ट्रेड यूनियन एक्टिविस्ट, पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL) की जनरल सेक्रेट्री भी रही हैं. लंबे समय तक हाउस अरेस्ट के बाद आखिर उन्हें पुणे पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. 


बता दें कि एक जनवरी, 2018 को पुणे के पास भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ पर एक समारोह आयोजित किया गया था, जहां हिंसा होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. सुधा भारद्वाज व उनके चार अन्य साथियों पर आरोप है कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया जिसकी वजह से हिंसा हुई.  इस मामले में 28 अगस्त को पुणे पुलिस ने सुधा को उनके चार्मवुड विलेज स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया था. तब उनके वकील की तरफ से लगाई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और उन्हें घर पर नजरबंद रखने के आदेश दिए थे. वह तभी से फरीदाबाद पुलिस की निगरानी में नजरबंद थीं.

शुक्रवार को सुधा ने पुणे अदालत में जमानत याचिका लगाई थी, जो रद हो गई. ऐसे में शुक्रवार रात करीब 12 बजे ही पुणे पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने फरीदाबाद पहुंच गई. रात में ही पुणे पुलिस ने सुधा की नजरबंदी अपने हाथ में ले ली. सुधा के वकीलों ने शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगा दी थी. शनिवार को वह याचिका भी रद हो गई. दोपहर 12.40 बजे पुणे पुलिस ने सुधा को गिरफ्तार कर लिया. यहां सूरजकुंड स्थित डिस्पेंसरी में मेडिकल कराकर पुलिस उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट लेकर रवाना हो गई.

सुधा भारद्वाज की बेटी ने अपनी मां के नाम एक पत्र लिखा था जो बहुत तेजी से वायरल हुआ. पत्र में सुधा भारद्वाज की बेटी लिखती हैं.... 'सुबह के सात बजे थे. मम्मी ने उठाया सर्च करने आए हैं घर को, उठ जाओ. फिर उसके बाद जो हुआ वो सब जानते हैं. सब मम्मा के बारे में लिख रहे हैं.

मैंने सोचा मैं भी लिख दूं (हाहा)...

मेरी और मम्मा की सोच में हमेशा से थोड़ा फ़र्क रहा है. मेरी सोच शायद मम्मा की तरह मैच नहीं करती. 

इस बारे में शायद हमारी बहस भी हुई होगी.'

बाकी ख़बरें