नीतीश के फैसले से नाखुश शरद हो सकते हैं अलग, राहुल गांधी से मिले

Published on: July 27, 2017
बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी पार्टी जेडीयू के भीतर से बगावत शुरू हो चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव और सांसद अली अनवर ने नीतीश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। शरद यादव जहां नीतीश के शपथग्रहण समोराह में शामिल नहीं हुए, वहीं उनके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने की खबर भी है।

Sharad Yadav

बिहार में बुधवार (26 जुलाई 2017) शाम से चल रहे सियासी ड्रामे के बाद नीतीश कुमार ने एक बार फिर आज सुबह दस बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। नीतीश के साथ ही सुशील मोदी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार ने भले ही भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली है लेकिन अभी बिहार की राजनीति में और भी भूचाल आने की संभावना है। शपथ लेने के बाद अभी फ्लोर टेस्ट भी होना है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भारी फेरबदल हो सकता है।

खबर है कि शरद यादव आज शाम अली अनवर और पार्टी के दूसरे असंतुष्ट नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। शरद के आवास पर शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में आगे की रणनीति तय होने की उम्मीद है। बता दें कि शरद के बगावती तेवरों को देखते हुए उन्हें केंद्र में मंत्री बनने का ऑफर दिए जाने की भी अटकलें हैं।

इससे पहले शरद यादव ने मीडिया के सामने बीजेपी के साथ गठबंधन पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है। शरद यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया है। गठबंधन तोड़कर इतनी जल्दी बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने के फैसले का मैं समर्थन नहीं करता हूं।’ शरद यादव ने कहा कि इस फैसले से गलत संदेश जाएगा।

आपको बता दें कि जेडीयू विधायकों पर शरद यादव का अपना प्रभाव है। 2013 में बीजेपी से रिश्ता टूटने के बाद से ही शरद यादव बीजेपी पर खुलकर हमला करते आए हैं। वहीं अली अनवर बिहार में पसमांदा की राजनीति करते रहे हैं। अब देखना ये है कि जेडीयू में टूट होती है कि नहीं, हालांकि इसकी संभावना बनती दिख रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जदयू के 71 में 18 विधायक राजद का समर्थन कर सकते हैं। इनमें से 5 विधायक मुस्लिम हैं और 11 विधायक यादव समुदाय से हैं। दो अन्य विधायक भी राजद के संपर्क में हैं। पार्टी विधायक बिजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश और लालू को एक साथ चुना था।

साभार-नेशलन दस्तक
 

बाकी ख़बरें