राजस्थान के मंत्री ने पुलिस को आदेश दिया- 'ड्राइवरों से चाबी छीन लो, किसान बाहर न जा पाएं'

Published on: May 3, 2017
विदिशा। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में कृषि मंत्री की गुंडागर्दी देखने को मिली। दरअसल कृषि महोत्सव अभियान के तहत चल रहे कृषि सम्मेलन में भाजपा विधायक कल्याण सिंह दांगी भाषण दे रहे थे। लेकिन बढ़ती गर्मी और ढाई घंटे लेट शुरु हुए कार्यक्रम की वजह से परेशान किसान पंडाल से उठकर जाने लगे। एक साथ बड़ी संख्या में किसानों को जाते हुए देख कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का सब्र टूट गया और वे माइक पर जा पहुंचे।

BJP

पहले तो उन्होंने माइक पकड़कर डांटने वाले अंदाज में किसानों से कहा कि तुम लोग कहां जा रहे हो। तुम्हारे लिए ही ये कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद भी किसान नहीं रुके तो उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि जितनी भी बसें और जीपें खड़ी हैं, उनके सभी ड्राइवरों से चाबी छीन लो ताकि कोई किसान यहां से जाने न पाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को कार्यक्रम के समापन तक भोजन भी न दिया जाए।
 
मंत्री की फटकार सुनने के बाद किसानों को भी गुस्सा आ गया और वे व्यवस्थाओं पर भड़क उठे। किसानों ने भी चिल्लाकर कहा कि उनके लिए पानी तक का इंतजाम नहीं किए हैं। कम से कम उनके लिए पानी के ही इंतजाम कर दिया जाता। इस पर मंत्री ने कृषि विभाग के अमले को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों के लिए तत्काल पानी का इंतजाम किया जाए। करीब 10 मिनट तक पानी नहीं आने पर किसान फिर से पानी मांगने लगे। करीब आधे घंटे बाद कृषि विभाग के कर्मचारी पानी के पाउच की दो बोरियां लेकर पांडाल में पहुंचे। उनके पहुंचते ही किसान पानी के लिए टूट पड़े और धक्का-मुक्की जैसा माहौल बन गया।

दरअसल सुबह से घर से निकले और गर्मी से बेहाल किसानों का गुस्सा कार्यक्रम के दौरान नजर आ रहा था। किसानों ने बताया कि वे लोग कार्यक्रम में भूखे प्यासे परेशान हो रहे हैं। पंडाल में देखने के लिए तो चार पांच कूलर रखे थे, लेकिन उनमें पानी नहीं डला था, जिस कारण वे गर्म हवा दे रहे थे। किसानों ने बताया कि बसों में बैठाकर सुबह से उन्हें विदिशा ले आए थे। लेकिन मंत्री के इंतजार में वे दिनभर तपती धूप टैंट के नीचे बैठे-बैठे परेशान हो गए। स्टालों पर भी कोई खास जानकारी नहीं मिल रही थी।
 
संपादन- भवेंद्र प्रकाश

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें