राहुल गांधी बोले: कोरोना का असली डेटा छुपा रही मोदी सरकार

Written by Navnish Kumar | Published on: April 27, 2021
देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस और बढ़ते संक्रमण के कहर से बुरी तरह चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर महामारी के सच (डेटा) को नियंत्रित करने का बड़ा आरोप लगाया है। 



पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "रोजगार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है"। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, "रोजगार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है। ''महामारी ना सही, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया है"।

दरअसल विपक्ष सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रहा है, इससे पहले राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य नेता भी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। ऑक्सीजन, बेड, वेंटीलेटर समेत कई अन्य मेडिकल सुविधाओं की भारी कमी होने लगी है। राहुल गांधी ने गुरुवार को भी ट्वीट कर कहा था कि ‘ग़रीब’ सिर्फ़ नम्बर नहीं हैं जीते जागते लोग हैं, सैकड़ों मजबूर परिवार हैं। मध्यवर्ग को कुचलकर ग़रीब वर्ग में पहुंचाया, भाजपा सरकार ने विनाश करके दिखाया।

उधर सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमितों की संख्या पौने दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। महामारी का आलम यह है कि संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ से पौने दो करोड़ होने में सिर्फ 8 दिन का समय लगा। पिछले रविवार को यानी 18 अप्रैल को देश में संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ से ऊपर गया था और उसके आठ दिन बाद 26 अप्रैल को यह आंकड़ा पौने दो करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। इस तरह पिछले आठ दिन में औसतन तीन लाख से ज्यादा केस रोज आए हैं। सोमवार को खबर लिखे जाने तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 75 लाख 51 हजार से ऊपर पहुंच गई थी। जबकि देश में एक्टिव केसेज की संख्या 28 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई थी और मरने वालों की संख्या एक लाख 96 हजार से ऊपर पहुंच गई थी।

आमतौर पर सोमवार को संक्रमितों की संख्या कम रहती है क्योंकि रविवार को कम सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जाते हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमितों की संख्या 48 हजार सात सौ रही, जबकि 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए। राज्य में 524 लोगों की मौत हुई। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या कम होकर छह लाख 74 हजार हो गई है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सोमवार को संक्रमितों की संख्या 33 हजार से ऊपर रही। राज्य में 33,551 मरीज मिले और 249 लोगों की मौत हुई। बिहार में संक्रमितों की संख्या सोमवार को 11 हजार से ऊपर रही। राज्य में 11,801 नए संक्रमित मिले। बिहार में एक्टिव केसेज की संख्या 89 हजार से ज्यादा हो गई है। मध्य प्रदेश में 12,686 नए मरीज मिले और 88 लोगों की मौत हुई। पंजाब में सोमवार को 6,318 नए संक्रमित मिले और 98 लोगों की मौत हुई। 

गुजरात में सोमवार को संक्रमितों की संख्या लगातार दूसरे दिन 14 हजार से ऊपर रही। राज्य में 14,340 केसेज आए और रिकार्ड संख्या में 158 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में सोमवार को संक्रमितों की संख्या 11 हजार से ऊपर पहुंच गई। 24 घंटे में 11,504 नए मरीज मिले और 75 लोगों की मौत हुई। गोवा जैसे छोटे से राज्य में 24 घंटे में 2,321 संक्रमित मिले और 38 लोगों की मौत हुई। केरल में सोमवार को 21,891 नए मरीज मिले और 28 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई। दक्षिण के दूसरे राज्य तमिलनाडु में 15,684 व आंध्र प्रदेश में 9,881 नए केसेज मिले हैं।

बाकी ख़बरें