सीएम योगी को बदबू करते हैं दलित? प्रशासन का आदेश- नहाकर, पाउडर-सेंट लगाकर पास जाएं

Published on: May 26, 2017
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे हमलों ने योगी सरकार के दलित विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है। सहारनपुर में दलितों पर अत्याचार के बाद अब एक ऐसा मामला सामने आया है जो योगी सरकार के भेदभाव की पोल खोल रहा है। 


 
पत्रिका की खबर के अनुसार, सीएम योगी के कुछ अधिकारियों ने मुसहर समाज के लोगों को कुछ ऐसी हिदायतें दी जो इस बात को प्रमाणित कर देता है कि आज भी दलितों के साथ कितना भेदभाव किया जाता है। ‘मुख्यमंत्री के पास जाना तो नहाकर, पाउडर लगाकर जाना। कुछ इसी तरह की हिदायतें कुशीनगर के मैनपुरकोट की मुसहर बस्ती के गरीब मुसहरों को आला अधिकारियों से मिली है। प्रशासन ने मुसहरों को साबुन, शैंपू, पाउडर व इत्र बांटी है और यह साफ तौर पर कहा है कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के पहले सभी इसका इस्तेमाल कर साफ-सुथरे बन जाए।
 
बता दें कि गुरूवार की सुबह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कुशीनगर के मैनपुर कोट गांव की मुसहर बस्ती में निरीक्षण करने वाले थे। करीब 25 मिनट के इस कार्यक्रम में कोई खामी न रह जाए इसके लिए प्रशासन कई दिनों से लगा हुआ है। विकास से कोसों दूर रहे इस गांव में कई दिनों से एक-एक अफसर लगकर काम करवा रहा है। कोई मुसहरों का शौचालय बनवा रहा है तो कोई सड़क-खड़ंजा का काम करवा रहा है। नाली सफाई से लेकर मुसहरों के घर के भीतर भी विभिन्न विभागों के कर्मचारी लगकर साफ सुथरा करवा रहे हैं।
 
गांव के एक दलित बुजुर्ग का कहना है कि साहब लोग आए हैं और साबुन, शैंपू, पाउडर व सेंट बांटे। कहे कि इ सब लगाकर मुख्यमंत्री के पास जाना। वह बताते हैं कि कर्मचारी लगे है, घर के अंदर सफाई करवा रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री के पास इत्र और पाउडर लगाकर जाने का मुसहरों को आदेश दे आखिर अधिकारी क्या दर्शाना चाहते हैं। क्या यह आदेश सीएम हाउस से आया है। अगर नहीं आया है तो क्या वह सीएम को बरगलाने की कोशिश नहीं कर रहे।

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें