पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा बोले- सिर्फ दो लोगों की सरकार है मोदी सरकार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 6, 2018
पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है। सिन्हा ने कहा कि वाजपेयी के जमाने से उलट नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार सिर्फ दो लोगों की सरकार है. 



सिन्हा ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में यह कहा. वाजपेयी और मोदी सरकार के बीच फर्क पूछने पर सिन्हा ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा अंतर है कि मेरे वक्त में एक टीम थी. टीम साथ मिलकर काम करती थी. आज कोई टीम नहीं है.’’ 

मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर इशारा करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘अगर कोई टीम है भी तो उसमें सिर्फ दो लोग हैं.’’ भाजपा की सदस्यता से हाल ही में इस्तीफा देने वाले 79 वर्षीय नेता हाल के वर्षों में मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते रहे हैं. ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सिन्हा ने आरोप लगाया कि केन्द्र को जनता की परवाह नहीं है. 

सिन्हा के साथ पटेल से मिलने पहुंचे भाजपा के नाराज सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मोदी पर चुटकी ली. यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी का विकास मॉडल 2019 में जनता को लुभाने में असफल रहेगा, उन्होंने कहा, ‘‘वह मॉडल असफल हो चुका है... उन्हें कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलने वाला है.’

बाकी ख़बरें