झारखंड के बाद अब कानपुर में 'जय श्री राम' नहीं कहने पर मुस्लिम किशोर को बुरी तरह पीटा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 29, 2019
भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश में राम के नाम पर  हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक के बाद एक मुस्लिम पर हमले की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला कानपुर के बर्रा इलाके का है. यहा एक किशोर मुस्लिम को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया. किशोर का कहना है कि टोपी पहन रखी थी और लोग उससे  जय श्री राम का नारा लगाने को कह रहे थे. 



16 वर्षीय ताज  शुक्रवार को किदवई नगर स्थित मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर लौट रहा था तभी तीन चार अज्ञात बाइक सवार लोगो ने उसे रोक लिया और उसके टोपी पहने होने पर विरोध किया। बर्रा पुलिस चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह के अनुसार बाइक सवार युवकों ने ताज को 'जय श्री राम' कहने को कहा। जब उसने कहने से इनकार किया कि तो उसकी पिटाई कर दी। चौकी प्रभारी ने बताया, 'इसके बारे में हमें लिखित शिकायत मिली है और मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। ताज का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।'  

ताज ने आरोप लगाया कि उसे मारने वालों ने धमकी दी है कि इस इलाके में सिर पर टोपी पहनकर न आना। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने टोपी उतार दी और उससे जय श्री राम कहने को कहा। ताज ने बताया कि मार-पीट पर वह जब चिल्लाया तो राहगीरों ने उसे बचाया। आपको बता दें कि बीते दिनों झारखंड के धतकिडीज गांव में तबरेज अंसारी (22) को बाइक चुराने के शक में बुरी तरह पीटा गया था, इसके बाद 23 जून को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तथा कुछ अन्य वस्तुएं बरामद की गई थीं। यह मामला एक वीडियो के वायरल होने के बाद प्रकाश में आया, जिसमें आरोपी पंकज मंडल पेड़ से बंधे तबरेज अंसारी को पीटते हुए दिख रहा है। कथित तौर पर तबरेज को भी 'जय श्री राम' के नारे लगाने को कहा गया था। 

बाकी ख़बरें