जयपुर में एक और विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: June 29, 2018
थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन के सर्वे में जहां भारत को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश बताया गया है, वहीं जयपुर में छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं इसे सही साबित करती हैं।

Teasing

कहने को तो जयपुर राजस्थान की राजधानी है और यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है, लेकिन आए दिन यहां महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं।
 
जयपुर घूमने आने वाली विदेशी महिलाओं के साथ भी ऐसी घटनाएं लगातार होती रहती हैं। मंगलवार को ही फाइव स्टार होटल राजपूताना शेरेटन के जनरल मैनेजर ऋषिराज सिंह पर मैक्सिकों की दो युवतियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात की पुष्टि होने के बाद दुराचारी मैनेजर ऋषिराज को गिरफ्तार भी किया गया है।
 
नईदुनिया की खबर के मुताबिक, मंगलवार रात को होटल मैनेजर ऋषिराज सिंह नशे की हालत में युवतियों के कमरे में घुस आया और छेड़खानी करने लगा। युवतियों के शोर मचाने पर वह चला गया। इसके बाद युवतियों ने मैक्सिको दूतावास को घटना की जानकारी दी।
 
खास बात ये भी है कि इसी राजपूताना शेरेटन होटल में बुधवार को 9 देशों के राजदूतों का कार्यक्रम था और घटना की रात को डीजीपी और मुख्य सचिव भी होटल में मौजूद थे।

जयपुर में विदेशी युवतियों के साथ ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं। जून 2016 में ही अपने परिवार के साथ जयपुर आई 22 वर्षीय विदेशी युवती के साथ जयपुर के टोंक रोड के एक होटल में एक युवक ने छेड़खानी की थी।

अप्रैल 2016 में भी इसी तरह की एक और घटना पुष्कर में हुई थी। पुष्कर में तो राजस्थान पुलिस के ही एक जवान ने विदेशी लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। अपने साथी के साथ जा रही विदेशी युवती को पुलिसकर्मियों ने रोका था और आरोपी पुलिसकर्मी तलाशी के लिए युवती को एकांत में ले गया और छेड़छाड़ करने लगा था। बाद में युवती ने थाने में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से युवती को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया था।
 
एक और वारदात अप्रैल 2015 में हुई थी। तब जयपुर घूमने आई इंग्लैंड की दो युवतियों में से एक के साथ टैक्सी चालक ने ही छेड़छाड़ की थी। यह वारदात जयपुर के जयमहल होटल में ही हुई थी। युवती ने अगले दिन ब्रिटिश दूतावास को घटना की खबर दी थी जिसके बाद दूतावास का फोन आने पर जयपुर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया था।
 

बाकी ख़बरें