EVM पर सवाल उठाने वालों की शंका दूर करे चुनाव आयोग- पूर्व चुनाव आयुक्त

Published on: March 15, 2017
नई दिल्ली। पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने चुनाव आयोग से कहा है कि ईवीएम मशीनों पर लगातार विपक्षी नेताओं द्वारा किए जा रहे संदेह और आरोपों पर आयोग अपना रुख साफ करे। पूर्व चुनाव आयुक्त ने कहा कहीं ऐसा न हो कि वे मतदान प्रक्रिया की ईमानदारी पर संदेह करें। 

Kureshi

'द हिंदू' से बातचीत करते हुए पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा, "चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों की अपेक्षा मतदाताओँ तक संदेश पहुंचाना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "चुनाव आयोग को ईवीएम को लेकर लोगों से बात करनी चाहिए जिससे उनमें संदेह न रहे, सभी राजनीतिक दल एक ही समय में ईवीएम पर संदेह कर रहे हैं, जो लोग चुनाव जीते हैं वह इस मसले पर चुप हैं।" 
 
पूर्व चुनाव आयुक्त ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि 2019 के लोक सभा चुनाव में मतदाता सत्यापति पेपर ऑडिट ट्रोल मशीन यानी (वीवीपीएटी) से कराए जाएं। जिसके लिए दो मिलियन वीवीपीएटी मशीनों की जरूरत है जिनमें एक मिलियन वीवीपीएटी मशीनें तैयार कर ली गई हैं, ये अच्छा होगा कि आगामी चुनाव इन वीवीपीएटी मशीनों से कराए जाएं।"   
 
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव को नतीजों के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम पर सवालिया निशान उठाए थे वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं।

Courtesy: National Dastak

 

बाकी ख़बरें