छत्तीसगढ़: ईवीएम में हेराफेरी की आशंका

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: November 29, 2018
छत्तीसगढ़ में ईवीएम में हेराफेरी का आशंकाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आदिवासी बहुल इलाकों में तो पहले से ही कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि अर्धसैनिक बलों के जरिए ही भाजपा अपने पक्ष में वोटिंग करा लेती है, अब शहरी इलाकों में ईवीएम में सुरक्षा में भी खामियां दिख रही हैं।

EVM

बिलासपुर में तखतपुर विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में तो ईवीएम रखने के बाद ताले पर सील तक नहीं लगाई गई

कांग्रेस के विरोध जताने पर मंगलवार 27 नवंबर को कांग्रेसी प्रत्याशी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की मौजूदगी में एडीएम ने ताले पर सील लगाई।

तखतपुर में छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में 20 नवंबर को वोट पड़े थे। बिलासपुर जिले की सात विधानसभा सीटों की ईवीएम कोनी स्थित आईटी परिसर में स्ट्रांग रूम बनाए गए थे, लेकिन तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरक्षित कमरा में ईवीएम को रखने के बाद कमरा में ताला बंद तो किया गया पर सीलबंद की कार्रवाई नहीं की। बताया गया कि अधिकारी सीलबंद करना भूल गए थे।

स्ट्रांग रूम में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को रखने के लिए अलग-अलग कमरे चिह्नित किए गए हैं। 

मंगलवार को जिला कांग्रेसस कमेटी के नेता और जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद से मिले और ईवीएम की सुरक्षा की मांग की।

कलेक्टर से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने जब स्ट्रांग रूम की जांच की तो तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के ताले पर सील नहीं लगी मिली।

नईदुनिया के अनुसार, चूक सामने आने के बाद जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कलेक्टर पी दयानंद को इस बारे में बताया  और तब कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम बीएस उइके ने स्ट्रांग रूम पहुंचकर ताले पर सील लगवाई।

स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखने के बाद सीलबंद की कार्रवाई करना अनिवार्य है। इस पर निर्वाचन अधिकारी,आब्जर्वर,विधानसभा प्रत्याशी व अभिकर्ताओं का हस्ताक्षर को अनिवार्य किया गया है, लेकिन तखतपुर सीट के स्ट्रॉन्ग रूम में इसका पालन नहीं हुआ।
 

बाकी ख़बरें