छत्तीसगढ़: पुलिस को उल्टा लटकाने चला भाजपा प्रत्याशी फंसा

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: December 4, 2018

मतदाताओं के बीच अपनी धाक जमाने के लिए भाजपा नेताओं ने इन विधानसभा चुनावों में हर तरह के सही-गलत बयान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अब उनके ये बयान उनके लिए मुश्किल बनते जा रहे हैं।
 

BJP
Image Courtesy: https://www.patrika.com/


ऐसा ही एक बेतुका बयान देने वाले भाजपा के प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ये भाजपा प्रत्याशी है सीतापुर विधानसभा के गोपाल राम।

गोपाल राम ने बड़ादमाली में पुलिस को उल्टा लटका देने की धमकी दे डाली थी। दरअसल कुछ ग्रामीणों ने गोपाल राम से स्थानीय पुलिस की शिकायत की थी जिस पर गोपाल राम ने कहा था कि जीतने के बाद वे पुलिस को उल्टा लटका देंगे। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने गोपाल राम को नोटिस जारी कर दिया है।

गोपाल राम का ये बयान 20 नवंबर का है और उस दिन उनकी सीट सीतापुर में वोटिंग चल रही थी। उसी दौरान गोपाल राम को जानकारी मिली कि विकास के काम न होने से नाराज नानदमाली के कई ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

इस पर गोपालर राम ने गांव वालों से बात की और लगे हाथ अपना रुतबा दिखाने के लिए कह दिया कि जीत के बाद वे मंत्री बने तो पुलिस वालों को उल्टा लटका देंगे। जब गोपाल राम ये बात कह रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया और बाद में वह सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पत्रिका की खबर के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी के इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बताकर सीतापुर विधानसभा सीट की रिटर्निंग अधिकारी नम्रता गांधी ने गोपाल राम को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अंदर जवाब मांगा है।

बाकी ख़बरें