राजस्थान: कर्ज से परेशान किसान ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई फांसी, छह माह में तीसरी आत्महत्या

Written by sabrang india | Published on: May 23, 2019
लोकसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे। हार-जीत के इस शोर में किसी को भी राजस्थान के एक बेबस किसान की गुहार नहीं सुनाई दी। हनुमानगढ़ में कर्ज के बोझ से परेशान किसान ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही खुद को फांसी पर लटका कर आत्महत्या कर ली है। जिले में बीते 6 महीने में यह कर्ज के बोझ से दबे किसानों की आत्महत्या का तीसरा मामला है।       

पुलिस के अनुसार मृतक किसान, सुरजाराम (52), ने हनुमानगढ़ के रावतसर में एचडीएफसी बैंक की शाखा से सात लाख रुपये का केसीसी लोन लिया था। साथ ही अपने 16 बीघा खेत की मिट्टी बेचकर 35 हजार रुपये की एक किश्त भी बैंक को चुकाई थी। परंतु पूरा लोन न चुका पाने के कारण किसान ने यह कदम उठाया। मृतक किसान के बेटे विजय कुमार की रिपोर्ट पर बैंक अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या, दुष्प्रेरणा का केस दर्ज किया है।

जंक्शन सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बैंक अधिकारियों पर यह आरोप लगाया गया है कि कर्ज न चुका पाने पर बैंक कर्मचारी आए दिन सुरजाराम को परेशान करने लगे। इतना ही नहीं किसान के घर जाकर उसे मुकदमे में फंसाने की धमकियां भी दीं। जिससे परेशान होकर सुरजाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फिलहाल पुलिस ने बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज लिया है। परंतु सवाल यह है कि आखिर कब तक देश के अन्नदाता अपनी बलि देते रहेंगे? आखिर कब तक गरीब के दुखों की बात कर सरकार सत्ता पर बैठेगी और गरीब फांसी पर लटकता रहेगा? 

बाकी ख़बरें