गोरखपुर के डॉक्टर कफील बहराइच के अस्पताल से गिरफ्तार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 23, 2018
बहराइच. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड के बाद हीरो बने डॉ. कफील खान को एक बार फिर गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. कफील खान तब बहराइच में मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक सभाराज सिंह ने बताया कि शनिवार को बहराइच के जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अस्पताल के वार्ड में घुसकर मरीजों की चिकित्सा में अव्यवस्था फैला रहा है और डॉक्टरों से नोंक-झोंक कर रहा है.



सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर प्रेम प्रकाश पांडे द्वारा मौके पर पहुंचकर चिकित्सा में व्यवधान डालने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि नाम पता पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम डॉ. कफील बताया जो गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की सेवा से बर्खास्त हो चुके हैं.

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक कफील अस्पताल में पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता करना चाह रहे थे जिस पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें मना किया था लेकिन वह नहीं माने तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि ये वही डॉक्टर कफील हैं जिन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गत वर्ष ऑक्सीजन की कमी से हुयी बच्चों की मौत के मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से वह कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जमानत पर बाहर छोड़ा गया था.  उत्तर प्रदेश सरकार ने  उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था. 

बाकी ख़बरें