लखनऊ: डॉ. कफील खान की रिहाई, बदहाल लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 24, 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। इसे लेकर शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की कार्यप्रणाणी पर सवाल उठाए। इस दौरान कांग्रेस ने यूरिया की कालाबाजारी रोकने, नौजवानों को रोजगार देने, डॉ कफील खान को रिहा करने, गन्ना किसानों का भुगतान करने की मांग रखी। 



बता दें कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बीजेपी की सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश से अपराधी पलायन कर चुके हैं। लेकिन इस बयान के इतर सच्चाई कुछ और ही है। राज्य में रोजाना हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। यह आए दिन की बात हो चली है। इसी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा के बाहर विरोध दर्ज कराया। 



विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने 'डॉ कफील खान को रिहा करो, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, योगी बाबा मस्त है, किसानों पर अत्याचार बंद करो' व अन्य मुद्दों की पट्टियां पकड़ी हुई थीं। डॉ कफील खान की रिहाई, हत्या व बलात्कार के मुद्दे पर कांग्रेस इस बार फ्रंट फुट पर विरोध कर रही है। 



सनद रहे कि कांग्रेस ने इससे पहले ऐलान किया था कि वह डॉ कफील खान की रिहाई को लेकर व्यापक आंदोलन चलाएगी। योगी सरकार पर कांग्रेस का आरोप है कि बीआरडी हॉस्पीटल में प्रशासन की नाकामयाबी छिपाने के लिए डॉ कफील खान को बलि का बकरा बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ पर्सनली खुन्नस निकाल रहे हैं। उन्हें रासुका लगाकर बार-बार पर जेल में बंद कर दिया जाता है। 


बता दें कि विकास दुबे एनकाउंटर के बाद बीजेपी के कुछ नेता भी योगी सरकार में अपनी जान को खतरा बता रहे हैं। पिछले दिनों इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी को यूपी पुलिस ने पीट दिया था। विधायक का आरोप है कि 3-3 दरोगाओं ने उन्हें मारा, पीटा और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। हालांकि पुलिस का आरोप है कि पहले विधायक द्वारा अभद्रता की गई। थप्पड़ मारने का भी आरोप है।  

बाकी ख़बरें