5 नाबालिग लड़कियों समेत 11 बैगा आदिवासियों से बंधुआ मजदूरी करा रहा था भाजपा नेता, मुक्त कराए

Written by Anuj Shrivastava | Published on: February 6, 2019
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली ज़िले में बीजेपी नेता की फैक्ट्री में 5 नाबालिग लड़कियों समेत 11 बैगा आदिवासियों को बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराने का मामला सामने आया है। इनके परिजनों ने जब इन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो भाजपा नेता ने उन्हें पैर काट डालने की धमकी दी। परिजनों की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने एसडीओपी और लेबर इंस्पेक्टर की टीम की मदद से सभी को मुक्त करा दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, क्षेत्र के चिल्फी थाना के अंतर्गत आने वाले गोल्हापारा इलाके में एक दबंग भाजपा नेता शत्रुघ्न साहू की गुड़ की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बिजराकछार के रहने वाले 11 बैगा आदिवासी मजदूर जिनमें 5 नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं, दिहाड़ी पर मजदूरी का काम करने आए थे। 

भाजपा नेता पर आरोप है कि, मजदूरों ने जब वापस घर जाना चाहा तो उन्हें ज़बरदस्ती बंधक बनाकर उनसे बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जाने लगा। मजदूरों के घर वापस न लौटने पर उन्हें लेने उनके परिजन सोमवार को फैक्ट्री पंहुचे तो फैक्ट्री मालिक शत्रुघ्न साहू ने उनसे कहा कि जबतक दुसरे मजदूर नहीं मिल जाते तब तक इन्हें नहीं छोडूंगा। परिजनों ने ज़िद की तो भाजपा नेता ने उनके पैर काट देने की धमकी तक दे डाली।

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत पर क्षेत्र के एसडीओपी, लेबर इन्स्पेक्टर और नायब तहसीलदार की टीम ने मौके पर पहुंच कर बंधक बैगा आदिवासियों को आज़ाद कराकर सबका बयान दर्ज किया। एक नाबालिग बच्ची ने बताया कि वो अपने घर वापस जाना चाहती थी लेकिन उसे जाने नहीं दिया रहा था। फैक्ट्री मालिक भाजपा नेता शत्रुघ्न साहू का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई पर अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।
 

बाकी ख़बरें