अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय सीट से भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। बुधवार (24 अप्रैल) को बेगुसराय में गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग सांप्रदायिक आग फैलाना चाह रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी जब तक है, न तो ये बिहार में होगा और न ही बेगुसराय की धरती पर होने देंगे। आरजेडी के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं वंदे मातरम, मैं नहीं बोलूंगा। बेगूसराय में भी कुछ लोग आकर बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई को पायजामा पहनकर विष वदन कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं कह सकता, जो भारत की मातृ भूमि को नमन नहीं कर सकता… अरे गिरिराज के तो बाबा दादा सिमरिया घाट में गंगा के किनारे मरे और उसी भूमि पर फिर हमने कोई क़ब्र नहीं बनाया, तुम्हें तो तीन हाथ का जगह भी चाहिए अगर तुम नहीं कर पाओगे तो देश कभी माफ नहीं करेगा। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी वहां पर मौजूद थे।।
बता दें कि कुछ दिन पहले दरभंगा से आरजेडी के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा था कि भारत माता की जय कहने में उन्हें दिक्कत नहीं है, लेकिन वंदे मातरम कहना उनके धार्मिक विश्वास के ख़िलाफ़ है। भाजपा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई थी।
बहरहाल बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस बार मुक़ाबला त्रिकोणीय हो गया है। भाजपा की ओर से जहां गिरिराज सिंह चुनाव मैदान में हैं, राजद ने तनवीर हसन को मैदान उतारा है और सीपीआई ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया को अपना उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं कह सकता, जो भारत की मातृ भूमि को नमन नहीं कर सकता… अरे गिरिराज के तो बाबा दादा सिमरिया घाट में गंगा के किनारे मरे और उसी भूमि पर फिर हमने कोई क़ब्र नहीं बनाया, तुम्हें तो तीन हाथ का जगह भी चाहिए अगर तुम नहीं कर पाओगे तो देश कभी माफ नहीं करेगा। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी वहां पर मौजूद थे।।
बता दें कि कुछ दिन पहले दरभंगा से आरजेडी के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा था कि भारत माता की जय कहने में उन्हें दिक्कत नहीं है, लेकिन वंदे मातरम कहना उनके धार्मिक विश्वास के ख़िलाफ़ है। भाजपा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई थी।
बहरहाल बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस बार मुक़ाबला त्रिकोणीय हो गया है। भाजपा की ओर से जहां गिरिराज सिंह चुनाव मैदान में हैं, राजद ने तनवीर हसन को मैदान उतारा है और सीपीआई ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया को अपना उम्मीदवार बनाया है।