लोस चुनावों के समय पर ममता ने खड़े किए सवाल, कहा- BJP के इशारे पर 3 महीने तक खींची गई मतदान प्रक्रिया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 23, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों के समय पर सवाल खड़े किए और दावा किया कि भाजपा के इशारे पर मतदान प्रक्रिया को तीन महीने तक खींचा गया। हुगली जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि देश के इतिहास में चुनाव कभी इतने लंबे समय तक नहीं हुए। 



उन्होंने कहा, ''यह हमारा दुर्भाग्य है कि लोकसभा चुनाव काफी गर्मी के मौसम में हो रहा है। अब काफी गर्मी हो गई है। गर्मी से लड़ते हुए लोगों को मतदान करना होगा।'' 

उन्होंने कहा, ''पिछले वर्ष हमने (पश्चिम बंगाल सरकार) पंचायत चुनाव मार्च तक खत्म कर लिए थे। लेकिन उन्होंने आम चुनावों को मई तक खींचा है।'' उन्होंने दावा किया कि आम चुनावों की योजना इस तरह बनाई गई कि भाजपा नेताओं के उपयुक्त हो।

उन्होंने कहा, ''चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। इसका कार्यकम इस तरह से बनाया गया है कि भाजपा नेता चुनाव प्रचार के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकते हैं।'' 

बाकी ख़बरें