बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध के परिवार की मदद के लिए यूपी पुलिस ने दिए 70 लाख रुपये

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 19, 2019
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार को यूपी पुलिस ने 70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार द्वारा सहायता राशि देने के दौरान इंस्पेक्टर के परिजन भावुक हो गए। 

बता दें कि एडीजी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि योगी सरकार द्वारा दी गई 50 लाख रुपये के मुआवजा राशि के अलावा, पुलिस बल के लोगों ने मिलकर अलग से यह 70 लाख रुपये की सहायता राशि दी है। 9 जिलों के पुलिसकर्मियों ने अपने वेतन से यह रकम जुटाई है।

बता दें कि पिछले साल 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना इलाके में गोकशी को लेकर हिंसा हुई थी। इसमें स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यूपी सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता इंस्पेक्टर के परिजनों को दी गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को मेरठ जोन के नौ जिलों से एकत्रित की गई 70 लाख रूपये के ड्राफ्ट को जोन कार्यालय में एडीजी प्रशांत कुमार ने इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटे को सौंपा। इस दौरान मेरठ व सहारनपुर आईजी सहित जोन के सभी एसएसपी मौजूद रहे।

पुलिस बल द्वारा दी गई 70 लाख रूपये की धनराशि में बुलंदशहर से 21.73 लाख, गौतमबुद्धनगर से 8.49 लाख, बागपत से 3.81 लाख, हापुड़ से 4.06 लाख, सहारनपुर से 11.73 लाख, मुजफ्फरनगर से 3.17 लाख, शामली जिले 3.70 लाख रुपये, मेरठ से 7.15 लाख और गाजियाबाद पुलिस से 6.19 लाख प्राप्त हुए है। गौरतलब है कि यह धनराशि पुलिसकर्मियों ने अपने वेतन से दी है।

बाकी ख़बरें