योगी राज: 'अगर केस में नहीं फंसना तो एक कार और 50 हजार नकद दो'

Published on: April 4, 2017
मुरादाबाद। योगी सरकार एक तरफ प्रदेश के प्रशासनिक महकमों में सुधार और सख्ती की बात कर रही है। वही दूसरी ओर प्रदेश की पुलिस योगी के इरादो पर पानी फेरते हुए नजर आ रही है। इस बात की बानगी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में देखने को मिली। जहां एक किसान को छेड़छाड़ के मामले में जेल भेजने की धमकी देने वाला विडियो सामने आया है। इस विडियो में थाना प्रभारी किसान को धमकी देते हुए उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। इस विडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है।

UP Police
 
मुरादाबाद के मझोला के सिरकोई भूड़ मोहल्ले में रहने वाले किसान कमरुल का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले दबंगों से उसका विवाद चल रहा था, जिसके बाद दबंगों ने लड़की को छेड़ने के आरोप में कोर्ट में कमरुल के खिलाफ शिकायत की। साथ ही मझोला थाने में भी शिकायत की गयी। पीड़ित ने बताया कि शिकायत के बाद एसओ फोन पर लगातार उसे पैसा और कार देने का दवाब बना रहा था। 
 
एसओ ने पैसे और कार न देने पर किसान को जेल भेजने की धमकी भी दी। एसओ की धमकियों से परेशान कमरुल ने देर रात एसओ का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल कर दिया। इसके बाद एसएसपी मनोज तिवारी ने एसओ डीके शर्मा को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ सिविल लाइन डॉक्टर यशवीर को सौंप दी है। लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सरकार बदलाव की तमाम बाते कर रही है मगर ऐसे में अगर प्रदेश की पुलिस का यह हाल है तो भला प्रदेश के हालात कैसे सुधर पाएगे।

Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें