पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान बीजेपी-टीएमसी के कार्यकर्ताओं में हो रही हिंसा ने अब अलग ही रूप ले लिया है। उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट से बीजेपी प्रत्याशी सायंतन बसु ने केंद्र सरकार को सतर्क करते हुए खुले-आम टीएमसी को धमकी दे दी है। बसु ने कहा कि आखिरी चरण के दौरान केंद्र सुरक्षाबलों ने अगर टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर सक्त कार्रवाही नहीं की तो बीजेपी के कार्यकर्ता हिंसा पर उतर आयेंगे।
पश्चिम बंगाल में मतदान के सभी चरणों के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की गई है। जिसपर बशीरहाट से बीजेपी प्रत्याशी सायंतन बसु ने टीएमसी को चेतावनी दी है । बसु ने कहा कि अगर आखिरी चरण में टीएमसी ने पुनः कोई हिंसा की या कोई अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया और केंद्र के सुरक्षाबलों द्वारा उनके खिलाफ सक्त कार्रवाही नहीं की गई। तो बीजेपी के समर्थक हिंसा पर उतरेंगे। बसु ने आगे तीखे अंदाज में कहा कि उसके बाद टीएमसी कही नहीं रह पाएंगे। टीएमसी लोगों का समर्थन पहले ही खो चुकी है। इतना ही नहीं बसु ने केंद्र के सुरक्षाबलों को पैरों के स्थान पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं के सीने पर गोली मारने की अपील की है।
बसु के बयान को हार की हताशा बताते हुए टीएमसी की ज्योति प्रिया मलिक ने कहा कि “उन्हें यह निश्चित हो गया है कि वो हारने वाले हैं इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहें हैं।“
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा काफी बढ़ गई है। छठवें चरण के दौरान हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा था कि केंद्र सुरक्षाबलों की वर्दी में RSS-BJP के कार्यकर्ता होते हैं। वे मतदाताओं को न सिर्फ प्रभावित करने की कोशिश करते हैं बल्कि उनपर बीजेपी को वोट डालने के लिए दवाब बनाते हैं।
फिलहाल चुनाव के अंतिम चरण के दौरान 19 मई को शेष बची दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीटों पर मतदान किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में मतदान के सभी चरणों के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की गई है। जिसपर बशीरहाट से बीजेपी प्रत्याशी सायंतन बसु ने टीएमसी को चेतावनी दी है । बसु ने कहा कि अगर आखिरी चरण में टीएमसी ने पुनः कोई हिंसा की या कोई अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया और केंद्र के सुरक्षाबलों द्वारा उनके खिलाफ सक्त कार्रवाही नहीं की गई। तो बीजेपी के समर्थक हिंसा पर उतरेंगे। बसु ने आगे तीखे अंदाज में कहा कि उसके बाद टीएमसी कही नहीं रह पाएंगे। टीएमसी लोगों का समर्थन पहले ही खो चुकी है। इतना ही नहीं बसु ने केंद्र के सुरक्षाबलों को पैरों के स्थान पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं के सीने पर गोली मारने की अपील की है।
बसु के बयान को हार की हताशा बताते हुए टीएमसी की ज्योति प्रिया मलिक ने कहा कि “उन्हें यह निश्चित हो गया है कि वो हारने वाले हैं इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहें हैं।“
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा काफी बढ़ गई है। छठवें चरण के दौरान हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा था कि केंद्र सुरक्षाबलों की वर्दी में RSS-BJP के कार्यकर्ता होते हैं। वे मतदाताओं को न सिर्फ प्रभावित करने की कोशिश करते हैं बल्कि उनपर बीजेपी को वोट डालने के लिए दवाब बनाते हैं।
फिलहाल चुनाव के अंतिम चरण के दौरान 19 मई को शेष बची दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीटों पर मतदान किया जाएगा।