बस्तर को दुश्मन देश की तरह देखती है सरकार - उत्तम कुमार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 8, 2018

छत्तीसगढ़ के जाने माने पत्रकार उत्तम कुमार से हुई सबरंग की ख़ास बातचीत. उत्तम कुमार कहते है की माओवाद के नाम पर बस्तर की सीटों को हर सरकार, हर पार्टी हड़पना चाहती है,  बस्तर में ऐसे पत्रकारों को, जो ग्राउंड लेवल पर असल काम करते है, फ़र्ज़ी केसेज़ में फँसाया जाता रहा है । बस्तर जैसे इलाक़ों में सरकार आदिवासियों का भला ना चाहती है , ना कर रही है - वो तो बस यहाँ के प्राकृतिक संसाधनों को लूटना चाहती है । और यदि बस्तर में लोकतंत्र बहाल करना है तो इस तरह की ख़बरों को बाहर लाना पड़ेगा । ऐसी कई और दिलचस्प बातों को सुनने के लिए देखिए यह ख़ास विडीओ। पत्रकारों पर लगे कई तरह की पाबंदियों के बावजूद, छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, कुछ ख़ास मुद्दों पर सबरंग नज़र रख रही है ।

देखिए यह इक्स्क्लूसिव इंटर्व्यू

Video: Anuj Srivastava

बाकी ख़बरें