13 प्वाइंट रोस्टर, आदिवासियों की बेदखली के खिलाफ SC/ST, OBC संगठनों का भारत बंद आज

Written by sabrang india | Published on: March 5, 2019
नई दिल्ली। देश के वंचित समुदाय के लोग आज सड़कों पर हैं और मोदी राज में सरेआम की जा रही उनकी हकमारी के खिलाफ आंदोलनरत हैं। दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग ने आज भारत बंद बुलाया है। मोदी सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों में आरक्षण पर सरेआम डाका डालने का आरोप लगाकर बहुजन समुदाय बसें और ट्रेन रोककर अपना विरोध जता रहा है। 

यूपी, बिहार, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही भारत बंद का असर नजर आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदिवासियों और वनवासियों को उनके आवास से बेदखल करने के फैसले से राहत देने के हालिया आदेश के बावजूद आदिवासी समूहों ने मंगलवार को भारत बंद के फैसले पर कायम रहने का निर्णय किया है। आदिवासी इस राहत को फौरी मान रहे हैं और उनका मानना है कि वन अधिकार अधिनियम के तहत उचित कानून की गैरमौजूदगी में इसे कभी भी पलट दिया जाएगा। आदिवासी समूह यह मांग का रहे हैं कि केंद्र उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए अध्‍यादेश लाए।  

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिन) ने भी भारत बंद के समर्थन का निर्णय लिया है। 

भारत बंद की प्रमुख मांगों में उच्च शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से भेदभाव, वंचना व बहिष्करण का सामना नहीं करने वाले सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रद्द करने, आरक्षण की अवधारणा बदलकर संविधान पर हमले बंद करने, देश भर में 24 लाख खाली पदों को भरने, लगभग 20 लाख आदिवासी परिवारों को वनभूमि से बेदखल करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूरी तरह निरस्त करने के लिए अध्यादेश लाने, पिछले साल 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों पर दर्ज मुकदमे व रासुका हटा कर उन्हें रिहा करने आदि मांगें शामिल हैं।

ये हैं प्रमुख मांगें
1. उच्च शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग।
2. शैक्षणिक व सामाजिक रूप से भेदभाव, वंचना व बहिष्करण का सामना नहीं करने वाले सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रद्द करने।
3. आरक्षण की अवधारणा बदलकर संविधान पर हमले बंद करने 
4. देश भर में 24 लाख खाली पदों को भरने।
5. लगभग 20 लाख आदिवासी परिवारों को वनभूमि से बेदखल करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूरी तरह निरस्त करने के लिए अध्यादेश लाने।
6. पिछले साल 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों पर दर्ज मुकदमे व रासुका हटा कर उन्हें रिहा करने की मांग।

बाकी ख़बरें