13 पॉइंट रोस्टर व आदिवासियों को बेघर करने के फैसले के खिलाफ 15 को भीम आर्मी का दिल्ली में महाजुटान

Written by sabrang india | Published on: March 4, 2019
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा एससी/एसटी, ओबीसी आरक्षण पर हकमारी की कोशिशों के खिलाफ बहुजन समुदाय में गुस्से का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदिवासियों को जल जंगल जमीन से बेदखल किए जाने के आदेश के बाद देशभर में रैलियां हो रही हैं। 13 प्वाइंट रोस्टर लागू कर एससी/एसटी, ओबीसी का आरक्षण लगभग खत्म ही कर दिया गया है। इस मुद्दे पर सड़क से संसद तक हंगामा हुआ लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ दिलासा देकर काम चला रही है। ऐसे में बहुजन समाज के हितों को बरकरार रखने हेतु केंद्र सरकार पर दवाब बनाने के लिए भीम आर्मी जमीनी स्तर पर संघर्ष करने में जुटी है। 

13 पॉइंट रोस्टर व 10 लाख आदिवासियों को बेघर करने के खिलाफ व बहुजन समाज की अन्य मांगों के साथ भीम आर्मी मैदान में डटी है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रैली को संबोधित कर केंद्र सरकार की नीति और नीयत पर हमला बोलेंगे। भीम आर्मी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 13 पॉइंट रोस्टर व 10 लाख आदिवासियों को बेघर करने के खिलाफ व अन्य बहुजन समाज की मांगों को लेकर भीम आर्मी 15 मार्च को जंतर मंतर पर बड़ा आंदोलन कर रही है सभी एक होकर इस आंदोलन में शामिल हो।

भीम आर्मी की मांग है कि 13 पॉइंट रोस्टर वापिस लो, आदिवासियों को उजाड़ना बंद करो, 2 अप्रैल में रासुका में बंद युवाओं को रिहा करो। इन मांगों को लेकर भीम आर्मी 15 मार्च को दिल्ली घेरने के लिए आ रही है। भीम आर्मी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अपनी आगामी पीढ़ी को सामाजिक न्याय बरकरार रखने के लिए वे सारे काम छोड़कर रैली को सफल बनाने की तैयारी करें। 

बाकी ख़बरें