पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) ने बुधवार को जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
पप्पू यादव मधेपुरा की सीट से विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे। बुधवार को पटना में पीडीए के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई।
इस संवाददाता सम्मेलन में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद थे।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पप्पू यादव के नेतृत्व में पीडीए बिहार में परिवर्तन की शुरूआत कर रही है।
चंद्रशेखर ने कहा कि इनके मुख्यमंत्री बनने से बिहार में दलितों-मुसलमानों और अन्य कमजोर वर्गों के लोगों को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह अलायंस धन बल की राजनीति की जगह सेवा की राजनीति को स्थापित करने का काम करेगा। इसमें सबकी समान भागीदारी होगी।
वहीं एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी ने घोषणा की कि पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सुरक्षित और मुस्कुराता बिहार उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पीडीए जातीय और साम्प्रदायिक दंगों को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। पप्पू यादव ने वादा किया कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद अगर बिहार से पलायन नहीं रुका तो वे इस्तीफा दे देंगे।
Related:
धार्मिक उन्मादियों का बढ़ता प्रभाव और भारतीय संविधान
हाथरस कांड : पीड़ित परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा- राज्य से बाहर ट्रांसफर कर दें हमारा केस
रामराज्य का दावा करने वाले उत्तर प्रदेश में अपराध का बवंडर
पप्पू यादव मधेपुरा की सीट से विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे। बुधवार को पटना में पीडीए के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई।
इस संवाददाता सम्मेलन में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद थे।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पप्पू यादव के नेतृत्व में पीडीए बिहार में परिवर्तन की शुरूआत कर रही है।
चंद्रशेखर ने कहा कि इनके मुख्यमंत्री बनने से बिहार में दलितों-मुसलमानों और अन्य कमजोर वर्गों के लोगों को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह अलायंस धन बल की राजनीति की जगह सेवा की राजनीति को स्थापित करने का काम करेगा। इसमें सबकी समान भागीदारी होगी।
वहीं एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी ने घोषणा की कि पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सुरक्षित और मुस्कुराता बिहार उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पीडीए जातीय और साम्प्रदायिक दंगों को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। पप्पू यादव ने वादा किया कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद अगर बिहार से पलायन नहीं रुका तो वे इस्तीफा दे देंगे।
Related:
धार्मिक उन्मादियों का बढ़ता प्रभाव और भारतीय संविधान
हाथरस कांड : पीड़ित परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा- राज्य से बाहर ट्रांसफर कर दें हमारा केस
रामराज्य का दावा करने वाले उत्तर प्रदेश में अपराध का बवंडर