भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने छत्तीसगढ़ में गैंगरेप की शिकार हुई आदिवासी युवती के लिए मांगा इंसाफ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 9, 2020
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक आदिवासी युवती के साथ ढाई महीने पहले सात लोगों ने गैंगरेप किया था। इस मामले में अब जाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पीड़िता ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी थी। इसके बाद उसके पिता ने भी जान देने की कोशिश की तो मामला खुला। 



छत्तीसगढ़ पुलिस ने ढाई महीने पुराने मामले में पीड़िता के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के धनोरा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने घटना के दूसरे दिन घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इस मामले को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सीएम से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, ''रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक किशोरी के साथ 07 दरिंदों ने गैंगरेप किया। मुंह खोलने पर हत्या की धमकी दी गई। पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। न्याय की उम्मीद टूटने पर पीड़िता ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी। पीड़िता के पिता ने भी आत्महत्या की कोशिश की। कड़ी कार्यवाही करें।'' यह ट्वीट उन्होंने छत्तीसगढ़ सीएम ऑफिस को टैग करते हुए किया है। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाई महीने बाद हलचल में आई छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि परिजनों ने 7 अक्टूबर को ही केस दर्ज कराया गया है और बुधवार देर रात सात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है जिसमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवती का गैंगरेप 19 जुलाई की रात को हुआ जिसके बाद पीड़िता ने मानसिक तनाव में आकर अगले दिन आत्महत्या कर ली थी।

आदिवासी युवती से गैंगरेप का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़िता के पिता ने 5-7 अक्टूबर के बीच दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसकी जानकारी मीडिया को लग गई। पीड़िता के परिजनों के अनुसार उसके पिता बेटी की मृत्यु के बाद लगातार तनाव में रह रहे हैं।

उन्होंने पहले 4 अक्टूबर को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने समय पर अस्पताल में भर्ती कराया और उनको बचा लिया। अगले दिन पीड़िता के पिता अस्पताल से बिना किसी की जानकारी के वापस आ गए और घर पहुंचकर असामान्य बर्ताव करने लगे। इस दौरान उन्होंने दोबारा आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसकी जानकारी मीडिया को लग गई। इस बार भी पीड़िता के पिता को बचा लिया गया है।

Related:
आजाद को आजादी! स्वास्थ्य और इलेक्शन के लिए दिल्ली आ सकते हैं भीम आर्मी चीफ

दिल्ली हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची भीम आर्मी, कपिल मिश्रा को ठहराया कसूरवार

बिहार: नीतीश कुमार पर बरसे चंद्रशेखर आजाद, बोले- भीम आर्मी देगी करारा जवाब

बाकी ख़बरें