शादी सीजन में ऑल टाइम हाई (66000 पार) पहुंचे सोने के दाम, आमजन बेहाल, निवेशक मालामाल

Written by Navnish Kumar | Published on: March 9, 2024
बीते कुछ दिनों से सोना और चांदी के खरीदार काफी परेशान हैं, क्योंकि सर्राफा बाजार में कुछ दिनों से कीमती आभूषणों के भाव ने तेजी पकड़ी हुई है। पिछले हफ्ते सोने के रेट 66 हजार को पार कर, ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। सोने की ये रिकॉर्ड महंगाई (तेजी) शादियों के लिए लोगों के बजट पर गहरा असर डाल रही है जिससे आमजन बेहाल है।



सोने (गोल्ड) की कीमत में लगातार इजाफे का आलम यह देखने को मिल रहा है कि लगातार 5 दिन से गोल्ड की कीमत देश के वायदा बाजार में रिकॉर्ड बना रही है। अगर बात मार्च माह की ही करें तो इसमें करीब 3800 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। यही कारण है कि आमजन की बेहाली के बीच गोल्ड में निवेश करने वाले खुशी से झूम रहे हैं। उन्हें सिर्फ मार्च के महीने में ही 6 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो चुकी है। मार्च के महीने में गोल्ड के दाम में करीब 3800 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन में गोल्ड की कीमत 62,567 रुपए पर थी। जबकि 8 मार्च को 66,356 रुपए के साथ लाइफ टाइम पर पहुंच गए। इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमत में 6 फीसदी यानी 3,789 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। अगर किसी ने 100 ग्राम गोल्ड में निवेश किया हुआ है तो मार्च के महीने में ही निवेशकों को करीब 38,000 रुपए का फायदा हो चुका होगा। अगर बात बीते एक साल की करें तो गोल्ड की कीमत में 11000 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। इसका मतलब है कि बीते एक बरस में आमजन की बेहाली के बीच निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है।

खास बात तो ये है कि बीते हफ्ते सोने के दाम ने 5 बार रिकॉर्ड बनाया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमत पहली बार 66 हजार रुपए क्रॉस कर गई गोल्ड की कीमत में तेजी का प्रमुख कारण फेड की ओर से ब्याज दरों में संभावित कटौती को माना जा रहा है। दूसरी ओर जिस तरह​ के अमेरिका में इकोनॉमिक आंकड़ें देखने को मिले हैं, उसे भी वजह माना जा रहा है।

गोल्ड पहली बार 66 हजार के पार

शुक्रवार को देर शाम गोल्ड के दाम पहली बार 66 हजार रुपए के पार चले गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के डाटा के अनुसार गोल्ड की कीमत 66,356 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। वैसे शुक्रवार को सोने के दाम एक दिन पहले 65,599 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुए थे। बाजार बंद होने के बाद गोल्ड के दाम 66,023 रुपए प्रति दस ग्राम पर दिखाई दिए। वैसे शुक्रवार को देश का वायदा बाजार महाशिवरात्रि की वजह से सेकंड हाफ यानी शा​म पांच बजे ओपन हुआ था। रात 11 बजकर 55 मिनट पर क्लोज हुआ था। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसमें और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

कानपुर में सोने ने भाव के मामले में मंगलवार को नया रिकॉर्ड बना डाला। सोने के दाम 66 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गए है। इससे पहले सोने का उच्चतम भाव पिछले साल दिसंबर में 65050 रुपये प्रति दस ग्राम था। वहीं, एक दिन में चांदी का भाव भी एक हजार रुपये प्रति किलो बढ़ा है। चांदी का भाव 74200 रुपये किलो हो गया। भावों में तेजी के बीच भी अच्छी खरीदारी हो रही है। प्रतिदिन करीब 20 किलो सोना (13 करोड़ 20 लाख रुपये) और एक हजार किलो चांदी के गहनों की बिक्री हो रही है। जानकारों का कहना है कि आगे सहालग है। और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है।

लखनऊ सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम में तेजी आई है। शनिवार को 24 कैरेट सोना 170 रुपये तेज होकर 65,880 रुपये 10 ग्राम हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 150 रुपए महंगा होकर 60,400 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को लखनऊ में 24 कैरेट सोना 430 रुपये तेज होकर 65,710 रुपये 10 ग्राम पर आ गया था, जबकि जबकि 22 कैरेट सोना 400 रुपये उछला था और यह 60,250 रुपए 10 ग्राम पर था। बता दें कि बीते हफ्ते से शहर में सोने के दाम तेज बने हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उप्र सराफा एसोसिएशन के मंत्री रामकिशोर मिश्रा ने बताया कि सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आ गई है। भाव नए रिकॉर्ड मूल्य पर पहुंच गया है। बाजार में सहालग मांग बहुत अच्छी है। इस महीने 12 मार्च तक सहालग हैं। इसके बाद अप्रैल से शादियां शुरू हो जाएंगी। सहालगी मांग के चलते भाव तेज है। खास यह है कि मंगलवार को सोना आरटीजीएस में 925 रुपये बढ़कर 66175 रुपये पर पहुंच गया था। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

निवेशकों की बल्ले बल्ले, एक साल में 9400 रुपए चढ़ा सोना

सोने चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी से जहां आमजन बेहाल है वहीं, निवेशकों की बल्ले बल्ले हो गई है। दरअसल, एक साल में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 9400 और चांदी के भाव में प्रति किलो 8400 रुपये की तेजी आई है। बता दें कि पिछले साल दो दिसंबर को सोने के दाम रिकॉर्ड मूल्य पर थे। इस दिन सोने के भाव प्रति दस ग्राम 65050 हो गए थे। चांदी का भाव प्रति किलो 79 हजार हो गया था। लेकिन अब जहां सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आ गई है। वहीं, चांदी के भाव में बीते साल की तुलना में गिरावट है। चांदी का भाव प्रति किलो 74200 के स्तर पर चल रहा है। हालांकि बीते कुछ दिनों से दोनों धातुओं में तेजी चल रही है। सोना-चांदी में पुराना निवेश करने वाले भी बाजार में आ रहे हैं। 

उप्र सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्रा के अनुसार, सहालगी मांग के चलते सोने का भाव नए रिकॉर्ड मूल्य पर पहुंच गया है। बाजार में सहालग मांग बहुत अच्छी है। इस महीने 12 मार्च तक सहालग हैं। इसके बाद अप्रैल से शादियां शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा भी विश्व के अलग-अलग देशों में चल रहे युद्धों, देश में होने वाले आम चुनाव का असर भी भाव पर दिख रहा है। इससे आगे भी सोने के भाव में तेजी बनी रह सकती है।

मिश्रा के अनुसार निवेशकों को सोना- चांदी दोनों ने अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले साल पांच मार्च 2023 को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 56600 रुपये था। अब भाव 66 हजार रुपये प्रति दस ग्राम हैं। वहीं, ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि सहालगी मांग बाजार में है। भाव में तेजी होने के बाद भी प्रतिदिन 15-20 किलो सोने के गहनों की बिक्री हो रही है। भाव बढ़ने के साथ ही मुनाफा वसूली भी हो रही है। पूर्व में सोना-चांदी खरीदने वाले इनकी बिक्री के लिए आ रहे हैं।

बीते दिनों कुछ इस तरह रही भाव में तेजी
__________________________
तिथि           सोना       चांदी
1 मार्च       64200   72200
2 मार्च       65150   73150
4 मार्च       65300   73200
5 मार्च       66000   74200
______________________

जयपुर में 10 ग्राम सोने का भाव पहुंचा 66,800 पर

यूपी ही नहीं बात करें तो देश भर में सोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को जयपुर के सराफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 66 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है। इसी तरह चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़ाकर 74 हजार 350 पर आ गई है। अन्य शहरों की बात करें तो आगरा, नोएडा, वाराणसी, मथुरा व गाजियाबाद में सोने का भाव 65,880 (24 कैरट) दर्ज किया गया है।

चांदी में भी तेजी जारी..

लखनऊ सर्राफा बाजार में आज भी चांदी के दाम में तेजी आई है। शनिवार को शहर में चांदी 500 रुपए तेज हुई है। इसके बाद यह 75,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी शहर में चांदी 500 रुपये तेज हुई थी और यह 75 हजार रुपये किलो पर थी।

जानिए कैसे तय होते हैं सोना चांदी के दाम?

सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव कई चीजों की वजह से आता है। इसमें ज्वैलर्स के इनपुट, दुनिया भर में सोने की मांग, मुद्रा मूल्यों में भिन्नता, वर्तमान ब्याज दरें और सरकारी नियम शामिल होते हैं। इसके अलावा वैश्विक आर्थिक स्थितियां और अमेरिकी डॉलर की मजबूती भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों को प्रभावित करती हैं। बता दें कि सर्राफा बाजार में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं।

Related:

बाकी ख़बरें