चुनाव के लिए मोदी 'चायवाला' बनते हैं, बाद में 'राफेलवाला'- ममता बनर्जी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 10, 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जमकर हमले किए हैं। इस दौरान ममता ने पीएम मोदी के चायवाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि वे चुनाव के लिए 'चायवाला' बनते हैं और बाद में 'राफेलवाला' बन जाते हैं।



सीएम ममता ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने चाय बागान के कर्मचारियों की पेंशन को लेकर झूठ बोला है। उन्होंने आधी सच्चाई बताई है। मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि वे (पीएम मोदी) चुनाव से पहले चायवाला और चुनाव के बाद राफेलवाला बन जाते हैं।

साथ ही सीबीआई विवाद को लेकर भी ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरबीआई से सीबीआई तक, हर कोई उनको बाय-बाय क्यों कर रहा है। ममता ने कहा कि वे भारत को नहीं जानते। वे यहां गोधरा और अन्य विवादों के बाद पहुंचे। वे नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मास्टर हैं।

गौरतलब कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज जलपाईगुड़ी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां से मेरा पुराना संबंध है। आप चाय उगाने वाले है और मै चाय बनाने वाला, लेकिन चायवालों से दीदी को इतनी चिढ़ क्यों है।

बाकी ख़बरें