गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, उन्होने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे या निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे पटेल से जब 2019 चुनाव को लेकर पूछा गया कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे तो उन्होने जवाब में कहा कि बिल्कुल 2019 में हम चुनाव लड़ेंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हार्दिक पटेल चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर पाटीदार नेता ने कहा कि वह इस पर बाद में फैसला लेंगे.
वहीं कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल होने को लेकर हार्दिक पटेल के साथ बातचीत चल रही है. पार्टी नेताओं ने कहा कि हार्दिक पटेल मेहसाणा या अमरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इन दोनों ही सीटों पर पटेल समुदाय का बड़ा प्रभाव माना जाता है.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि 2015 के पाटीदार आंदोलन के दौरान हिंसा के एक मामले में कोर्ट ने हार्दिक पटेल पर मेहसाणा में दाखिल होने से रोक लगा रखी है. निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ पटेल ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
उन्होंने कहा,“अगर हाई कोर्ट मेहसाणा जिले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध हटा लेता है, तो वह मेहसाणा (उत्तर गुजरात) से चुनाव लड़ सकते हैं. अमरेली (सौराष्ट्र में) एक और सीट है जो उन्हें ऑफर की गई है.”
कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के बाहरी समर्थन के साथ हार्दिक पटेल के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे पटेल से जब 2019 चुनाव को लेकर पूछा गया कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे तो उन्होने जवाब में कहा कि बिल्कुल 2019 में हम चुनाव लड़ेंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हार्दिक पटेल चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर पाटीदार नेता ने कहा कि वह इस पर बाद में फैसला लेंगे.
वहीं कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल होने को लेकर हार्दिक पटेल के साथ बातचीत चल रही है. पार्टी नेताओं ने कहा कि हार्दिक पटेल मेहसाणा या अमरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इन दोनों ही सीटों पर पटेल समुदाय का बड़ा प्रभाव माना जाता है.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि 2015 के पाटीदार आंदोलन के दौरान हिंसा के एक मामले में कोर्ट ने हार्दिक पटेल पर मेहसाणा में दाखिल होने से रोक लगा रखी है. निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ पटेल ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
उन्होंने कहा,“अगर हाई कोर्ट मेहसाणा जिले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध हटा लेता है, तो वह मेहसाणा (उत्तर गुजरात) से चुनाव लड़ सकते हैं. अमरेली (सौराष्ट्र में) एक और सीट है जो उन्हें ऑफर की गई है.”
कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के बाहरी समर्थन के साथ हार्दिक पटेल के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है.