PM मोदी की 'चौकीदार' कैंपेन पर हार्दिक पटेल का पलटवार, ट्विटर पर नाम के आगे लिखा 'बेरोजगार'

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 19, 2019
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर 'मैं भी चौकीदार' अभियान चलाया है। इस अभियान का लाखों-करोड़ों लोगों ने उनका समर्थन किया है और कर भी रहे हैं। अब पीएम को चुनौती देने के लिए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सामने आए हैं। 'चौकीदार' के जवाब में उन्‍होंने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'बेराजगार' लिख लिया है। अब उनका नाम 'बेरोजगार हार्दिक पटेल' हो गया है।  



पीएम मोदी के ट्विटर पर नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ने वाले कैंपेन के खिलाफ हार्दिक पटेल ने अपने नाम के आगे 'बेरोजगार' शब्द जोड़ लिया है। हार्दिक पटेल के इस कदम के बाद उन्हें काफी संख्या में ट्विटर पर समर्थन मिल रहा है और लोग अपने नाम के आगे 'बेरोजगार' शब्द जोड़ रहे हैं।

माना जा रहा है कि इसके माध्‍यम से हार्दिक देश की बेरोजगारी की समस्‍या को जनता के सामने रखने का प्रयास कर रहे हैं। ट्विटर पर नाम बदलने के बाद हजारों यूजर्स ने हार्दिक पटेल का समर्थन किया और बेरोजगारी को लेकर जमकर डिबेट की। हार्दिक पटेल की 'बेरोजगार मुहिम' का हिस्‍सा बन ये ट्विटर यूजर्स काफी खुश नजर आए।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हैंडल 'नरेंद्र मोदी' के आगे चौकीदार शब्द जोड़कर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर लिया था। नरेंद्र मोदी के इस कदम के बाद सरकार में बीजेपी के मंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ा था।

बाकी ख़बरें