संविधान बचाओ, देश बचाओ रैलीः कन्हैया कुमार बोले- दोबारा PM बनने के लिए झूठ फैला रहे मोदी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 14, 2019

गुजरात के राजकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय  छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले किए। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए झूठ फैला रहे हैं। कन्हैया ने आरोप लगाया कि मोदी लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से पीएम बनने के लिए झूठ फैला रहे हैं।



उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार से नौकरी देने या स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने में उसकी ‘विफलता’ को लेकर सवाल पूछने का उनका अधिकार है।

कन्हैया ने कहा, दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए वह एक के बाद एक झूठ फैला रहे हैं। उनका कृत्य गुजरात की छवि को खराब कर रहा है। मोदी आप हमें बताएं आपने अपने शासनकाल के दौरान क्या किया। आप मुझे सवाल पूछने से नहीं रोक सकते।

इस रैली के दौरान कन्हैया के साथ निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी व पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी राजकोट में ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली’ को संबोधित करने के लिए मौजूद थे। इस रैली का आयोजन कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्रनील राज्यगुरु ने किया था। संबोधन में मेवानी ने बीजेपी पर आरोप मढ़ा कि सत्तारूढ़ पार्टी बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर के मुद्दे पर जोर दे रही है।

रैली में हार्दिक पटेल ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें देशद्रोह के आरोपों में जेल में डाला जाता है तो जब उनका समय आएगा तब वह ‘बदला’ लेंगे। रैली से पहले तीनों ने राजकोट में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया।

बाकी ख़बरें