गुजरातः पुलिसकर्मियों ने दलित को जबरन पिलाई शराब, ​पीटकर झूठा केस भी ठोक दिया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 18, 2019
गुजरात के ऊना से एक बार फिर दलितों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मियों ने पहले दलित युवक रमेश मकवाणा को जबरन शराब पिलाई। इसके बाद उसकी पिटाई कर केस भी ठोक दिया। इसके बाद पीड़ित युवक ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। 




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रमेश ने बताया कि मैं अपने भाई का एक्सीडेंट होने के कारण क्लेम केस से जुड़े दस्तावेज लेने थाने गया था, लेकिन वहां मौजूद हैड कॉन्स्टेबल अजीतसिंह और कॉन्स्टेबल जयराजसिंह गोहिल ने जमकर पिटाई की। मैं न्याय के लिए दो-तीन दिन से वहां चक्कर लगा रहा था। हर रोज मुझे दूसरे दिन आने के लिए बोला जाता था।

जिसके चलते मैंने कहा कि, ''मैं साधारण मजदूर हूं। आप मुझे एक टाइम दे दीजिए। इस तरह रोज-रोज आने के लिए मेरे पास पैसे भी नहीं हैं।'' जिसको लेकर जयराजसिंह गुस्से में आकर थप्पड़ लगाकर बोला, ''पुलिस थाना तुम्हारे बाप का नहीं है।'' उसके बाद जाति के प्रति अपमानित करते हुए कहा कि तुम लोग झूठे केस करके रुपये ऐंठते हो।''

फिर, जबर्दस्ती शराब पिलाकर दो-तीन घंटे बाद सरकारी अस्पताल लाया गया। इस घटना का वीडियो भी बना था। हालांकि, मामला सामने आने के बाद रमेश की शिकायत दर्ज कर ली गई। जिसमें बिना कारण जाति के प्रति अपमानित कर के पिटाई किए जाने का उल्लेख किया गया है।

गिरसोमनाथ जिले के एएसपी ने बताया कि दलित युवक रमेश की शिकायत कल ही दर्ज कर ली गई। जिसमें ऊना थाने के दो पुलिसकर्मियों पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया गया है।'

बाकी ख़बरें