गुजरात: शराब बेचने का विरोध करने पर दलित युवक की पेड़ से बांधकर की पिटाई

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 4, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में दलितों के खिलाफ हिंसा के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बनासकांठा के कांकरेजा का है। यहां अरणीवाडा गांव में शराब बेचने का विरोध करने पर एक दलित युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी गई। 



हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, राकेश परमार नामक युवक ने शिहोरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। राकेश ने बताया कि अरणीवाडा गांव के भइलुजी ठाकोर ने शराब बेचने का विरोध करने पर उसकी पेड़ से बांधकर पिटाई की और 15 हजार रुपये लूट लिए। राकेश की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी भइलुजी ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा डिप्टी एसपी को सौंपा गया है।

बाकी ख़बरें