हम मानो पिगी बैंक बन गए हों, जिसे हर कोई लूट रहा है

Written by गिरीश मालवीय | Published on: June 13, 2018
देखिये मोदीजी का डंका सारे विश्व मे कितने जोरो से बज रहा है .........अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प G - 7 देशो के सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में फरमाते है ......."एक महान सज्जन ने मुझे भारत से फोन किया और कहा कि हमने मोटरसाइकिलों पर दरों को घटा दिया है, और इसे 100 फीसदी तथा 75 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया है"



यह वक्तव्य डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में हार्ले-डेविडसन पर भारत में 100% आयात शुल्क लगाए जाने की आलोचना करते हुए कहा वो आगे कहते हैं-
 
'मैंने कहा, मैं इस पर क्या कहूं... क्या मुझे इससे उत्साहित होना चाहिए...? और ऐसा आपके लिए अच्छा नहीं है, विशेषकर शासकों के रूप में... यह कतई सही नहीं है... और हमारे बीच इस तरह के कई सौदे हैं..."

"यह सिर्फ जी-7 की बात नहीं है... मेरा मतलब है कि हमारे पास भारत है, जहां कुछ दरें 100 फीसदी हैं... सौ फीसदी... और हम कुछ भी नहीं लेते... हम ऐसा नहीं कर सकते...".

'हम मानो पिगी बैंक बन गए हों, जिसे हर कोई लूट रहा है. 'इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आप ऐसा नहीं कर सकते. हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं, हम सभी देशों से बात कर रहे हैं. और यह रुक जाएगा या फिर हम उनके साथ कारोबार बंद कर देंगे. और यही सबसे फायदेमंद जवाब होगा.'

बताइये क्या यही दिन दिखाने के लिए मोदीभक्तों ने हवन करके डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति बनाया था ?

ये बड़ा ही अच्छा काम किया है मोदीजी ने!

(ये लेखक के निजी विचार हैं।)

बाकी ख़बरें