मिर्जापुरः हिंसक झड़प के बाद 14 लोगों पर लगाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 23, 2018
मिर्जापुर के मुकेरी बाजार में हुए बवाल के बाद चौदह लोगों के खिलाह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया गया है. पुलिस ने इन लोगों पर गुड़हट्टी, रतनगंज समेत कई स्थानों पर तोड़फोड़, पत्थरबाजी और उपद्रव में शामिल होने का आऱोप लगाया है. 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले पर शहर की एसपी शालिनी ने कहा कि इस मामले में धारा 188 (उपद्रव करने पर) के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जुलूस के दौरान मुकेरी बाजार में एक झालर टूटने पर विवाद शुरु हुआ. जो मिलाद-उन-नबी के उत्सव के लिए लगाई गई थी. इसके बाद मारपीट शुरु हो गई, पत्थरबाजी भी शुरु हो गई थी. इसके बाद भाजपा और विहिप कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर धरना दिया. इसके बाद एसपी ने कटरा कोतवाली के इंस्पेक्टर और   दो सिपाहियों को सस्पेंड किया.


बुधवार को बारावफात जुलूस के दौरान मुकेरी बाजार में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करके तोड़फोड़ शुरु की थी. पुलिस फोर्स ने किसी तरह स्थिति संभाली लेकिन शाम साढ़े सात बजते-बजते रतनगंज में दो पक्ष फिर आपस में भिड़ गए. फिर दोनों और से पत्थरबाजी शुरु हो गई.

रतनगंज में रात में बवाल बढ़ने पर पुलिस ने सख्ताई से उपद्रवियों को खदेड़ा. इसी दौरान चौदह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने गुरुवार सुबह सभी का चालान कर मेडिकल कराया. अदालत में पेशी के बाद रतनगंज निवासी रविभूषण श्रीवास्तव, प्रांजल श्रीवास्तव, अशफाक अली, गणेशगंज निवासी निखिल गुप्त, मुकेश गुप्त, मोनू गुप्त, अश्विनी गुप्त, मकरीखोह निवासी पिंटू खान, साहेब आलम, देवपुरवा निवासी शाहबाज राइन, लालडिग्गी गोलघर निवासी अजीम अंसारी, बीएलजे कालेज रोड निवासी हनीफ खां और हयातनगर निवासी मोमिन राइन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी ने कहा, पुलिस कर्मियों को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है, और स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है। झगड़ा मामूली मुद्दे पर हुआ था।

 

बाकी ख़बरें