चालान कटा तो BJP नेता की हो गई बेइज्जती, बीच सड़क पर रो-रो कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा- VIDEO

Written by sabrang india | Published on: September 4, 2019
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चालान काटने के बाद बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने पुलिस के कथित दुर्वहार के बाद बीच सड़क धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के थानेदार पर सरेआम डंडा दिखाने और सार्वजनिक रूर से बेइज्जत करने का आरोप लगाया। 



वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी नेता यह कहते हुए फूट-फूटकर रोने लगे कि अपनी ही सरकार में बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हो रही है। मौके पर पहुंचे एसपी अवधेश पांडेय के सामने अनिल सिंह फफक कर रोते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वह एसपी के पैर पर भी गिर गए और पुलिस के दुर्व्यवहार से आहत बताया।

पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय के सामने रोते हुए अनिल सिंह ने कहा, “मैं ईमानदार आदमी हूं, सबके सामने बेइज्जत कर दिया। मैं बहुत गरीब आदमी हूं।” दरअसल, यह वाकया शहर कोतवाली इलाके के नीबी के पास घटित हुआ। मामला यह था कि पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सांसद रामसकल के घर से लौट रहे बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और काशी प्रांत के मंत्री अनिल सिंह को पुलिस ने उनकी गाड़ी के साथ रोक लिया। लेकिन, गाड़ी के कागजात नहीं होने पर उनका पुलिस ने चालान काट दिया।

अनिल सिंह का आरोप था कि उन्होंने अपनी पहचान बताई फिर भी उनका सरेआम माखौल उड़ाया गया। इलाके में उनकी प्रतिष्ठा है, लेकिन पुलिस लगातार उन्हें अपमानित करती रही। उन्होंने अपना परिचय पत्र दिया तो उसे भी फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे में आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करती होगी। हालांकि, एसपी के काफी मान-मनौव्वल के बाद वह धरने से उठे।



बता दें कि नए ट्रैफिक रूल्स में चालान की राशि में बेतहाशा वृद्धि से हर कोई हलकान है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर मंगलवार को कई लोगों को भारी जुर्माना चुकाना पड़ा। इसमें एक स्कूटी का 23 हजार, बाइक टैक्सी का 27 हजार और ऑटो का 32 हजार रुपये का चालान किया गया। सबसे पहले सामने आया स्कूटी वाला मामला। दिल्ली के उस शख्स का यह चालान गुड़गांव में हुआ। इस केस में ड्राइवर दिनेश का कहना था कि उसकी स्कूटी की कीमत ही कुल 15 हजार रुपये है, ऐसे में वह 23 हजार रुपये का चालान क्यों भरे। 

बाकी ख़बरें