बिहार में होटल से बरामद हुईं ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनें, लोगों का हंगामा

Written by sabrang india | Published on: May 7, 2019
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को हुए मतदान के बाद एक होटल के कमरे से ईलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) और वीवीपैट मशीनें मिली हैं। इन मशीनों के बरामद होने के बाद लोगों ने खूब हंगामा किया। होटल से छह ईवीएम बरामद किए गए। जिस अधिकारी के पास से ईवीएम बरामद हुआ, वह दरअसल उस ईवीएम का संरक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट था। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने ईवीएम को अपने कब्जे में ले लिया।

वहीं, स्थानीय खबरों की मानें तो सेक्टर मजिस्ट्रेट के ड्राइवर ने निकट के पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने की इच्छा जताई, इसलिए उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट को निकट के एक प्राइवेट होटल में उतार लिया, लेकिन जैसे ही मतदान केंद्र पर कुछ लोगों और पोलिंग एजेंटों को इस बात की जानकारी मिली कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास ईवीएम मशीन है तो वे गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे।

इसके बाद स्थानीय एसडीओ कुंदन कुमार वहां पहुंचे और चारों ईवीएम मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। इस लापरवाही के कारण सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

बाकी ख़बरें